justnewz24

vishal pandey evicted: शिवानी के बाद विशाल पांडे भी हुए बिग बॉस के घर से बाहर,लोगों ने कहा अनफेयर शो!

vishal pandey evicted: बिग बॉस ने खेला बड़ा खेल,शिवानी के साथ साथ विशाल पांडे को भी किया बेघर।

Vishal Pandey evicted
Vishal pandey

शिवानी कुमारी के इविक्शन के बाद अब विशाल पांडे को भी शो से एविक्ट कर दिया गया है। विशाल पांडे, जो शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे थे, और जिनके ट्रॉफी जीतने की भी संभावना थी, को अचानक शो से निकाल दिया गया है।

विशाल पांडे क्यों हुए बिग बॉस से बेघर?

कल रात को शिवानी कुमारी को शो से बेघर किया गया था इसके बाद देर रात को विशाल पांडे को भी अचानक शो से बाहर कर दिया गया इसे लेकर सभी दर्शक सदमे में है क्योंकि विशाल पांडे एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उबर कर आए थे उन्होंने शो में बेहतरीन परफॉर्म किया था।

1.पब्लिक वोटिंग

बिग बॉस ने इस बार 3 कॉन्टेस्ट को इविक्शन के लिए नॉमिनेट किया था जिसमे लवकेश कटारिया,विशाल पांडे और शिवानी कुमारी थी बिग बॉस ने जनता को एक टास्क दिया था की वो अपने फेवरेट कॉन्टेस्ट के लिए वोट करे जिसके सबसे कम वोट होंगे उसे घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।

जिसमे सबसे कम वोटिंग शिवानी कुमारी को हुई थी लेकिन शो में डबल इविक्शन किया गया और विशाल पांडे को भी शो से बाहर होना पड़ा।

2. कंटेस्टेंट्स की वोटिंग:

– घर के अंदर भी कंटेस्टेंट्स ने वोटिंग की, जिसमें शिवानी कुमारी को एविक्ट करने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे।

बिग बॉस ने जनता के अलावा घर वालो से भी वोटिंग करवाई थी जिसमे कंटेस्टेंट्स को इन तीनो में से किसी एक को वोट देना था जिसे वो शो बाहर निकलना चाहते हैं जहां बाहर पब्लिक वोटिंग में शिवानी को सबसे कम वोट मिले थे वहीं घर में शिवानी को सबसे ज्यादा वोट मिले इसे शिवानी का बाहर होना तो तय हो गया था लेकिन बिग बॉस ने शिवानी के साथ साथ विशाल को भी शो से बाहर निकाल दिया।

जनता की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर विशाल पांडे के इविक्शन को लेकर जनता में काफी आक्रोश है।

दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस शो में भेदभाव हो रहा है और डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर निकाला जा रहा है।

कई लोग शो को बायस्ड बता रहे हैं और Jio Cinema ऐप को अनइंस्टॉल करने की बात कर रहे हैं

विशाल पांडे का गेम प्ले

विशाल पांडे का गेम प्ले अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे साई, नेजी, अरमान मलिक, रणवीर और कृतिका से भी मजबूत था।

– विशाल पांडे का खेल दिखा रहा था कि वह टॉप में आ सकते थे और शायद ट्रॉफी भी जीत सकते थे।

बिग बॉस के इस अचानक और अनफेयर एविक्शन से दर्शकों में काफी निराशा और गुस्सा है। लोग अब शो पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और इसे भेदभावपूर्ण बता रहे हैं। देखना होगा कि शो की टीम इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और दर्शकों के गुस्से को शांत करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Exit mobile version