Shivani kumari evicted: बिग बॉस के घर से इविक्ट हुई शिवानी कुमारी,जाने इविक्शन का कारण!
बिग बॉस के सेट से बड़ी खबर आई है कि शिवानी कुमारी को शो से एविक्ट कर दिया गया है। कल के वीकेंड का वार और आज के एपिसोड में यह देखा गया कि शिवानी कुमारी को सबसे कम वोट मिले और इसी आधार पर उन्हें घर से बाहर कर दिया गया।
Table of Contents
क्यों किया गया शिवानी कुमारी को एविक्ट?
1. वोटिंग ट्रेंड्स
– शिवानी कुमारी को सबसे कम वोट मिले थे, जिससे उनका एविक्शन तय हो गया था।
बिग बॉस ने इस हफ्ते 3 कॉन्टेस्ट को इविक्शन के लिए नॉमिनेट किया था जिसमे लवकेश कटारिया,विशाल पांडे और शिवानी कुमारी थी बिग बॉस ने जनता को एक टास्क दिया था की वो अपने फेवरेट कॉन्टेस्ट के लिए वोट करे जिसके सबसे कम वोट होंगे उसे घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।
2. कंटेस्टेंट्स की वोटिंग:
– घर के अंदर भी कंटेस्टेंट्स ने वोटिंग की, जिसमें शिवानी कुमारी को एविक्ट करने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे।
बिग बॉस ने जनता के अलावा घर वालो से भी वोटिंग करवाई थी जिसमे कंटेस्टेंट्स को इन तीनो में से किसी एक को वोट देना था जिसे वो शो बाहर निकलना चाहते हैं इन दोनो ही वोटिंग में शिवानी कुमारी हर गई उन्हे घर से बाहर सबसे कम वोट मिले थे जबकि घर में उन्हे सबसे ज्यादा वोट मिले।
3. शिवानी का फैन बेस:
– शिवानी कुमारी को जनता का बहुत समर्थन मिला था और वह टॉप कॉन्टेस्ट में आने की हकदार थीं, लेकिन वोटों के हिसाब से उन्हें बेघर होना पड़ा।
यह इविक्शन बिग बॉस के दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि शिवानी को जनता का काफी सपोर्ट था और वे शो में लंबे समय तक बनी रहने की उम्मीद कर रही थीं।
,