salman khan receives death threats: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला सलमान खान (Salman Khan)के नाम का धमकी भरा मैसेज,धमकी देने वाले ने खुद को बताया लौरेंस का करीबी कहा इस मैसेज को हल्के में न ले वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा साथ मैसेज में सलमान खान को न मरने के लिए ₹5 cr की डिमांड की गई है
Table of Contents
salman khan receives death threats: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली सलमान खान को मारने की धमकी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के ऊपर भी खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया है इसी बीच सलमान खान को एक बार फिर जन से मारने की धमकी मिली है इस बार धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली है मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है।
धमकी देने वाले ने मांगे ₹5 करोड़ ( salman khan receives death threats, demanding 5cr)
मैसेज में लिखा गया है कि हम लौरेंस बिश्नोई के करीबी हैं मैसेज को इग्नोर न करें वर्ना सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा इसके अलावा मैसेज में सलमान खान से 5 करोड़ रुपयों की डिमांड भी की गई है ये मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके ऑफिशियल व्हाट्सएप अकाउंट पर मिला है।
ये पड़िए:- रजत दलाल ने दी विवियन दसेना को हाथ तोड़ने की धमकी
सलमान के घर के बाहर सुरक्षा में इज़ाफ़ा
इस धमकी के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा में इज़ाफ़ा किया गया है खबरें ये भी आ रही थी कि सलमान बिग बॉस की इस हफ्ते की शूटिंग भी नहीं करने वाले थे हालांकि ये खबर सही नहीं थी सलमान खान ने बिग बॉस के वीकेंड के वार की शूटिंग शुरू कर दी है।
कई बार मिल चुकी है सलमान को मारने की धमकी
हालांकि ये नया नहीं है कि सलमान को जन से मारने की धमकी मिली हो उन्हें सालों से जन से मारने की धमकियां मिल रही है एक बार तो गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की आखिरी तारीख भी बता दी थी।
हिरण की वजह से है सलमान पर खतरा
लौरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग के लोग कई सालों से सलमान खान के पीछे पड़े हुए हैं सलमान खान को कई सालों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, लौरेंस गैंग का मानना है कि सलमान ने काले हिरण को मारा है और बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान समान मानता है लौरेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर सलमान खान सबके सामने माफी मांग लेता है तो वो उसे कुछ नहीं करेंगे
सलमान ने दुबई से मंगवाई 2 करोड़ रुपयों की बुलेट प्रूफ कार?
खबरों के मुताबिक सलमान खान ने दुबई से अपने लिए 2 करोड़ रुपयों की एक बुलेट प्रूफ कार मंगवाई है हालांकि इस खबर की पुष्टि हम नहीं करते,हालांकि सलमान खान हाल ही में दुबई भी गए थे इसीलिए इसकी संभावना है कि दुबई से उन्होंने अपने लिए कोई बुलेट प्रूफ कार मंगवाई हो हालांकि उनके पास आलरेडी रेंज रोवर की बुलेट प्रूफ कार है।
सलमान खान बाबा सिद्दीकी की हत्या से काफी दुखी है बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी थे,सलमान उनकी हत्या के कुछ घंटों बाद ही बाबा सिद्दीकी के पास पहुंच गए थे,बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुनव्वर फारुकी को भी मारने की धमकी मिली थी जिसकी वजह से सरकार ने मुनव्वर फारुकी की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।