justnewz24

Rajat dalal vs vivian dsena: rajat dalal ने दी विवियन दसेना को हाथ तोड़ने की धमकी

Rajat dalal vs Vivian dsena

Rajat dalal vs Vivian dsena fight

Rajat dalal vs vivian dsena: आज bigg boss season 18 को शुरू हुए 8 दिन हो चुके हैं आज जब विवियन दसेना ने rajat dalal को बहस में उंगली दिखाई तो रजतने विवियन दसेना को हाथ तोड़ने की धमकी दी।

जब चाहत पांडे ने बिना विवियन दसेना की अनुमति के बाथरूम यूस कर लिया तो इसके ऊपर विवियन गुस्सा हो जाते हैं इसपर रजत, विवियन का विरोध करते हैं बात धीरे धीरे आगे बढ़ जाती है और जब विवियन ने रजत को उंगली दिखाई तो रजत ने विवियन को धमकी दी कि “मुझे ऊंगली मत दिखा वरना में तेरा हाथ तोड़ के जेब में डाल दूंगा”

Rajat dalal vs vivian dsena: बाथरूम यूज़ करने को लेकर हुई बहस

दरअसल ये लड़ाई तब शुरू हुई जब विवियन ने सभी घर वालों को बताया कि बेडरूम के अंदर बाथरूम यूज़ करने के लिए सभी को विवियन की अनुमति लेनी होगी बिना विवियन की अनुमति के कोई बाथरूम इस्तेमाल नहीं कर सकता

Rajat dalal vs vivian dsena fight

जब चाहत पांडे ने विवियन से बाथरूम यूज़ करने की अनुमति मांगी तो विवियन ने मना कर दिया,उसके बाद विवियन ने रजत से बाथरूम यूज़ करने के लिए कहा, रजत ने हां कहा ओर बाथरूम यूज़ किया इसी बीच विवियन दसेना बाहर चले गए लेकिन जब विवियन ने बैडरूम में आकर देखा तो रजत की जगह चाहत पांडे बाथरूम में थी जिसकी वजह से विवियन रजत के ऊपर गुस्सा हो गए और इसी बात पर रजत और विवियन के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

रजत दलाल ने विवियन से कहा कि चाहत को बाथरूम यूज़ करना है और विवियन को उसे रोकने का हक नहीं है,विवियन ने इसपर रजत का विरोध किया

उंगली उठाने पर रजत हुए गुस्सा

विवियन ने गुस्से में रजत के ऊपर उंगली उठाई और कहा कि क्या तुमने सिचुएशन पर कंट्रोल कर लिया है मैने तुम्हे बाहर आने से पहले मुझे बताने को को कहा था,इसपर रजत को गुस्सा आ गया और रजत ने कहा कि “भाई विवियन में उंगली नहीं झेलने वाला, में हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा।

आगे विवियन ने कहा कि यहां बाथरूम यूज़ करने से पहले मुझसे पूछना होता है और मैने तुम्हे बाथरूम यूज़ करने के लिए कहा था और तुमने चाहत को अंदर जाने दिया आगे फिर रजत ने कहा कि विवियन भाषाओं मुझे मत सुनाओ में कोई आपका जूनियर आर्टिस्ट नहीं हूं तुम मेरा बाप बनने की कोशिश मत करो और आइंदा से मेरे ऊपर उंगली मत उठाना वरना में उंगली तोड़ के जेब में दे दूंगा।

बाकी कंटेस्टेंट को भी दे चुके हैं रजत धमकी

आपको बता दें रजत शो के अंदर अब तक कई लोगों को धमकी दे चुके हैं उन्होंने एक ओर कंटेस्टेंट को शो की शुरूआत में धमकी दी थी कि “तुम मेरे ऊपर झूठे इंजाम मत लगाओ वरना में तुम्हारा भूत बना दूंगा मेरे साथ ढंग से रहना”

ये पड़िए: जानिए रजत दलाल की बिग बॉस से पहले की जिंदगी

रजत दलाल (Rajat dalal)की कंट्रोवर्शियल लाइफ

रजत की असल जिंदगी में भी कई बार लोगों से बहस हुई है वो सोशल मीडिया पर अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ के लिए ही फेमस है रजत के ऊपर वर्तमान में कई कैस चल रहे हैं कुछ महीनों पहले ही रजत के ऊपर नाबालिग को बुरी तरह पीटने का केस लगा था जिसके कारण रजत को कुछ समय के लिए जेल में भी रहना पड़ा था यहां तक कि रजत की ‘राजवीर फिटनेस’ नाम के फिटनेस इनफ्लूएंसर के साथ भी लड़ाई हुई थी जिसमें बात मारने मारने की आ गई थी हालांकि बाद में जांगिर पुलिस ने मामले को संभाला। रजत ने शो में आने के बाद भी बताया था कि उनके ऊपर एक दिन में चार केस हुए थे।

Exit mobile version