23 December 2024

Rahul Gandhi; राहुल गांधी ने बताई तारीख कब आएंगे महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए

Rahul Gandhi marriage
Rahul Gandhi/Indian national Congress youtube channel

Rahul Gandhi; इस तारीख को आएंगे महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi/Indian national Congress youtube channel

राहुल गांधी ने रायबरेली में एक भाषण में बताया की जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी उसके बाद 1 जुलाई को सभी महिलाओं के खाते में ₹8500 की पहली किस्त डाली जाएगी

राहुल गांधी-

जुलाई में एक तारीख सुबह हिंदुस्तान के करोड़ो गरीब लोग अपना बैंक अकाउंट देखेंगे और जादू से उन्हे 8500 रुपए अपने बैंक अकाउंट में दिखेंगे

पूरी खबर जानीए

राहुल गांधी चौथे चरण के दौरान रायबरेली में अपना भाषण दे रहे थे उन्होंने अपने भाषण में अपने एक लाख वाले वायदे का जिक्र करते हुए कहा की जैसे ही उनकी सरकार बनेगी उसके एक महीने बाद 1 जुलाई को भारत की सभी गरीब महिलाओं के खाते में 1 जुलाई की सुबह ₹8500 रुपए की पहली किस्त डाल दी जाएगी।

किसको मिलेंगे 1 लाख

राहुल गांधी की इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार की एक महिला को मिलेगा इसमें हर महीने ₹8500 की किस्त डाली जाएगी इस प्रकार साल में 1 लाख रुपए हर गरीब परिवार की एक महिला को मिलेंगे।

Related Post

7 thoughts on “Rahul Gandhi; राहुल गांधी ने बताई तारीख कब आएंगे महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए”
  1. […] राहुल गांधी रायबरेली में 13 मई को चुनाव प्रचार कर रहे थे इसी दौरान उनसे सभी लोग चिल्ला चिल्ला कर शादी के बारे में पूछने लगे लोगों ने पूछा की राहुल गांधी शादी कब करेंगे उनकी बातों से पहले तो ऐसा लगा जैसे वो शादी की बात को टाल रहे हैं । […]

  2. […] श्याम रंगीला ने मंगलवार को नामांकन किया था लेकिन बुधवार को उनका नामांकन रद्द हो गया है,कहा जा रहा है की श्याम रंगीला के शपथ पत्र न देने की वजह से उनका नामांकन रद्द हुआ है। […]

  3. […] अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 2008 में चैलेंज कप, 2011 और 2015 में SAFF चैंपियनशिप, 2007, 2009 और 2012 में नेहरू कप, साथ ही 2017 और 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप भी जीते हैं […]

  4. […] अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 2008 में चैलेंज कप, 2011 और 2015 में SAFF चैंपियनशिप, 2007, 2009 और 2012 में नेहरू कप, साथ ही 2017 और 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप भी जीते हैं […]

  5. […] प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न की हो इसी वजह से मीडिया और विपक्ष हमेशा उनके ऊपर ये आरोप लगाते हैं की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नही करते। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *