24 December 2024

Raebareli; अमिशाह की रेली में पत्रकार की पिटाई।

Raebareli

Raebareli; अमीशाह की रेली छोड़कर जा रहे थे लोग पत्रकार ने वीडियो बनाई तो कर दी पिटाई!

Raebareli

पत्रकार ने बताया उनका नाम राघव त्रिवेदी है वो अमितशाह की रेली में रिपोर्टिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने रेली छोड़कर जा रही महिलाओं का वीडियो बनाया और पूछा आप रेली में आई थी तो फिर छोड़कर क्यों जा रही हैं, कुछ महिलाएं तो ये भी नही बता पाई की वो किसकी रेली में आई है

राघव त्रिवेदी ने कहा-

वो लोग मुझे मुल्ला कह रहे थे आतंकी कह रहे थे और यह सुनने के बाद कोई यह जानना नहीं चाह रहा था मैंने क्या किया है उसमें से 80% लोगों ने तो मुझे इसलिए मारा होगा क्योंकि दो लोग मुझे मार रहे थे उसे कोई मतलब नहीं था

क्या है पूरा मामला?

राघव त्रिवेदी एक पत्रकार है वो दिल्ली में पत्रकारिता करते हैं,रायबरेली और अमेठी में वो ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे, जहां रायबरेली में वो अमितशाह की रेली में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे।

जब राघव ने महिलाओं को रेली छोड़कर जाते हुए देखा और उन्होंने पूछा की आप रेली में आई थी तो अभी रेली छोड़कर क्यों जा रही हो और उनकी वीडियो बनाई महिलाओं ने बताया की उन्हे 100-100 रुपए देकर बुलाया गया है और कुछ महिलाएं तो ऐसी भी थी जिन्हे ये भी नही पता था की रेली किसकी है

जब पत्रकार ने ये सब दृश्य कैद कर लिया और बीजेपी नेताओं से कहा की ये सब क्या है तो बीजेपी नेताओं ने कहा ये सब झूठ है, पत्रकार ने बताया की मेरे पास वीडियो है इसके ऊपर भोबके लोग भड़क गए और राघव की पिटाई कर दी

पुलिस भी मौजूद थी।

राघव ने बताया की जब बीजेपी के लोग उन्हें पीट रहे थे तो पुलिस भी नही उनके पास मौजूद थी लेकिन किसी पुलिस वाले ने उन्हे नही बचाया राघव ने ये भी दावा किया की उन्होंने ANI के रिर्पोटर से भी बचाने के लिए मदत्त मांगी पर किसी ने उनकी मदत्त नही की।

राघव ने कहा उन्हे मुल्ला और आतंकवादी कहकर पीटा

राघव ने बताया की को लोग उन्हें पीट रहे थे उनमें से 80% लोगों को तो ये पता भी नही था की वो राघव को क्यों पीट रहे हैं,लोग उन्हें पीटते वक्त उन्हे मुल्ला और आतंकवादी भी बोल रहे थे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *