दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia (पिछले एक साल से जेल में हैं। 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया की दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में जेल हुई थी। द इन्डियन एक्सप्रेस से तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया ज्यादातर समय जेल के अंदर ही बिताते हैं। जानिए क्या है उनकी जेल के अंदर की दिनचर्या
तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया (manish sisodia)की दिनचर्या।
जेल के अधिकारियों ने बताया की मनीष सिसोदिया आजकल जेल में अपना ज्यादातर समय आध्यात्मिक किताबें पढ़ने में बिताते हैं। इसके अलावा जब उन्हे जेल हुई थी तब वो अपने साथ भागवत गीता भी पड़ने के लिए लेकर गए थे।
Manish sisodiya का तिहाड़ जेल में केसा रहता है खाना-पीना।
मनीष सिसोदिया बाकी सबी कैदियों की तरह ही जेल का साधारण भोजन करते हैं,सुबह सुबह लगभग 8 बजे सभी कैदियों को बिस्कुट,चाय और दलिया खाने के लिए दिया जाता है ,इसके बाद सभी कैदियों को सुबह 11 बजे चपाती और सब्जी दी जाती है इसके अलावा मनीष सिसोदिया अपना ज्यादातर समय किताबे या अखबार पढ़ने में गुजारते हैं
किन अपराधियों के साथ रहते हैं मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया के बारे में जेल अधिकारियों ने बताया की वो वर्तमान में वार्ड नं 9 में 6 कैदियों के साथ रहते है यह सभी केदि में से कोई भी कैदी खुंकार गैंगस्टर या मर्डरर नही है