Lok sabha election 2024: पीएम मोदी पहले चरण मे चुनाव होने के बाद लगातार रेलियां और प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी बीच 19 अप्रैल को पीएम मोदी ने राजस्थान में रैली के दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा था-
‘पहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा?’
पीएम मोदी के भाषण पर ओवेसी का पलटवार
प्रधान मंत्री के इस भाषण पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा-
मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का रहा है। भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए। आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है।
[…] ऐतिहासिक चुनौती बताया। वहीं, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटल ने मुकेश दलाल को […]
[…] नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल को हुई पीलीभीत रेली में कहा-500 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, इन इंडी गठबंधन वालो को राम मंदिर बनने से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है,इन्होंने लाख कोशिश की जिससे राम मन्दिर न बने,मंदिर वालों ने उनके लाख गुनाह माफ कर उन्हे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया लेकिन लेकिन इन्होंने निमंत्रण ठुकरा कर राम लला का अपमान किया […]