justnewz24

Lok sabha election 2024: ‘मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो’ PM मोदी के इस बयान पर ओवैसी का पलटवार।

Lok sabha election 2024
Lok sabha election 2024

Lok sabha election 2024: पीएम मोदी पहले चरण मे चुनाव होने के बाद लगातार रेलियां और प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी बीच 19 अप्रैल को पीएम मोदी ने राजस्थान में रैली के दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा था-

‘पहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा?’
pm Modi का कॉन्ग्रेस और मुसलमानों के खिलाफ भाषण

पीएम मोदी के भाषण पर ओवेसी का पलटवार

प्रधान मंत्री के इस भाषण पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा-

मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का रहा है। भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए। आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है।

Lok sabha election 2024: ‘मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो’ PM मोदी के इस बयान पर ओवैसी का पलटवार।

Exit mobile version