23 December 2024

Lok sabha election 2024; राहुल गांधी के महिलाओं को 1 लाख वाली योजना पर निर्मला सीतारमन का हमला!

Lok sabha election 2024
Nirmala sitaraman

lok sabha election 2024; राहुल गांधी खटाखट योजनाओं के पैसे कहां से लाएंगे?जी- निर्मला सीतारमन

Lok sabha election 2024
Nirmala sitaraman

राहुल गांधी इस बार अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं की बात कर रहे हैं वो मैनिफेस्टो में दावा कर रहे हैं की वो देश को गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए प्रति वर्ष देंगे इस योजना का जिक्र राहुल गांधी अपने भाषणों में भी करते दिख रहे हैं

उन्होंने 13 मई को चौथे चरण के दौरान भी अपनी 1 लाख वाली योजना का जिक्र किया राहुल गांधी ने बताया की जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 1 जुलाई को हर परिवार की एक महिला के खाते में पूरे 8500 की पहली किस्त जमा कर दी जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा

“1 जुलाई 2024 को सुबह-सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपये आ चुके होंगे. और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा. ये है आपके एक वोट की ताकत. महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात.”

निर्मला सीतारमन का राहुल गांधी पर निशाना!

राहुल गांधी की गरीब महिलाओं को 1 लाख प्रति वर्ष वाली योजना पर निर्मला सीतारमन ने ट्वीट करते हुए कहा की कांग्रेस वाले अपनी खटाखट योजना के लिए इतने पैसे कहां से लाएंगे वो इसके लिए कर्ज लेंगे या tax बढ़ाएंगे

निर्मला सीतारमन ने कहा

क्या कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए गए बड़े-बड़े वादों की कीमत पर विचार किया है? क्या उन्होंने हिसाब लगाया है कि ‘खटाखट’ योजनाओं की वित्तीय लागत कितनी होगी? क्या वे उनके लिए बड़े पैमाने पर उधार लेंगे, या वे फंड देने के लिए टैक्स बढ़ाएंगे? ‘खटाखट’ योजनाओं की वित्तीय लागत के लिए राहुल गांधी कितनी कल्याणकारी योजनाएं बंद करेंगे?”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *