lok sabha election 2024; राहुल गांधी खटाखट योजनाओं के पैसे कहां से लाएंगे?जी- निर्मला सीतारमन
राहुल गांधी इस बार अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं की बात कर रहे हैं वो मैनिफेस्टो में दावा कर रहे हैं की वो देश को गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए प्रति वर्ष देंगे इस योजना का जिक्र राहुल गांधी अपने भाषणों में भी करते दिख रहे हैं
उन्होंने 13 मई को चौथे चरण के दौरान भी अपनी 1 लाख वाली योजना का जिक्र किया राहुल गांधी ने बताया की जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 1 जुलाई को हर परिवार की एक महिला के खाते में पूरे 8500 की पहली किस्त जमा कर दी जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा
“1 जुलाई 2024 को सुबह-सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपये आ चुके होंगे. और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा. ये है आपके एक वोट की ताकत. महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात.”
निर्मला सीतारमन का राहुल गांधी पर निशाना!
राहुल गांधी की गरीब महिलाओं को 1 लाख प्रति वर्ष वाली योजना पर निर्मला सीतारमन ने ट्वीट करते हुए कहा की कांग्रेस वाले अपनी खटाखट योजना के लिए इतने पैसे कहां से लाएंगे वो इसके लिए कर्ज लेंगे या tax बढ़ाएंगे
निर्मला सीतारमन ने कहा
क्या कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए गए बड़े-बड़े वादों की कीमत पर विचार किया है? क्या उन्होंने हिसाब लगाया है कि ‘खटाखट’ योजनाओं की वित्तीय लागत कितनी होगी? क्या वे उनके लिए बड़े पैमाने पर उधार लेंगे, या वे फंड देने के लिए टैक्स बढ़ाएंगे? ‘खटाखट’ योजनाओं की वित्तीय लागत के लिए राहुल गांधी कितनी कल्याणकारी योजनाएं बंद करेंगे?”