Lalu yadav; चुनाव के दौरान मुस्लिमों को आरक्षण देने पर क्या बोले लालू यादव?
बिहार में कल तीसरे चरण में चुनाव हुए इसी बीच लालू यादव का मुस्लिम रिजर्वेशन पर बयान आया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है लालू यादव ने पटना में पत्रकारों से मुस्लिम रिजर्वेशन के सवाल पर अपना जवाब दिया।
लालू यादव ने कहा-
” वोट हमारी तरफ़ जा रहा है. भाजपा वाले डर गए है. इसीलिए लोगों को सिर्फ़ भड़का रहे हैं. भाजपा वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता समझ गई है बीजेपी को. आरक्षण तो मिलना ही चाहिए मुसलमानों को पूरा”
Table of Contents
विपक्ष ने सादा लालू यादव पे निशाना!
लालू यादव के मुस्लिमों को आरक्षण देने वाले बयान के बाद विपक्ष ने लालू यादव को घेर लिया पीएम मोदी ने लालू यादव को घेरते हुए कहा,वो कहते हैं मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए और सिर्फ आरक्षण नही मिलना चाहिए पूरा आरक्षण मिलना चाहिए,इसका मतलब जितना आरक्षण St, SC और obc को मिलता है वो छीनकर ये मुसलमानों को देना चाहते हैं-नरेन्द्र मोदी।
लालू यादव का आरक्षण पर दोबारा आया बयान!
जब विपक्ष से अपने आप को घिरता हुआ देखा तो लालू यादव ने एक और बयान जारी किया जिसमे लालू यादव ने अपने बयान का सही मतलब बताया।
लालू यादव ने ट्वीट करके कहा-
आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। 𝐏𝐌 को इतनी सी भी समझ नहीं है। मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है। क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 𝟑𝟓𝟎𝟎 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है।
आगे लालू यादव ने कहा ” हमसे बड़े और असली 𝐎𝐁𝐂 नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है। ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते है”
“बाबा साहेब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है। सन् 𝟐𝟎𝟎𝟎 में 𝐍𝐃𝐀 की भाजपाई सरकार ने तो बाजाब्ता “संविधान समीक्षा आयोग” ही गठित कर दिया था”
अंत में लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर ही कहा ये लोग संविधान को मानते ही नहीं अगर मानते तो विभाजनकारी भाषण नही देते।
[…] प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अदानी अंबानी को लपेटते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं आज तेलंगाना में एक चुनावी रेली के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर अदानी अंबानी से पैसे लेने का आरोप लगाया […]
[…] प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अदानी अंबानी को लपेटते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं आज तेलंगाना में एक चुनावी रेली के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर अदानी अंबानी से पैसे लेने का आरोप लगाया […]
[…] और वंचित समुदायों को ताकत देना है।कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की […]
[…] ने सिल्वर अपने नाम किया था। पेरिस 2024 में गगन भारतीय दल के मुख्य बनकर गए […]
[…] राहुल गांधी ने बदली मोची राम चैत की जिंदगी,पहले राहुल गांधी मोची से मिले फिर मोची को गिफ्ट भेजा और फिर फोन करके पूछे मोची के हालचाल और दिए अपने नंबर,जानिए क्या है पूरी कहानी। […]