dhruv rathee vs abhi and niyu; ध्रुव ने क्यों बताया अभी को चरणवंधना का मतलब!
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर ध्रुव राठी और अभी एंड नियू के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है,ध्रुव ने एक वीडियो बनाया था जिसमे उन्होंने अभी एंड नियू को गोदी यूट्यूबर और मोदीजी की चरणवंधना करने वाला बोला था।
अभी एंड नियू ने बताया चरणबंधना का मतलब।
ध्रुव के वीडियो के बाद अभी ने कई ट्वीट किए और बाद में वीडियो बनाया और बताया की उन्होंने मोदीजी की चरणवंधना नही की है और बताया की विदेश में रहने की वजह से ध्रुव बुल गया है की चरण वंदना क्या होती है तो में बता दूं कि चरणवंधना यानी चरण स्पर्श करना और में चरणवंधना अपनी दादी की करता हूं।
ध्रुव ने क्या कहा?
ध्रुव ने ये सब होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई जिसमे उन्होंने ऑफिशियल पींग ह्यूमन नाम के चैनल की वीडियो का लिंक डाला इस वीडियो में ऑफिशियल पींग ह्यूमन ने दावा किया की अभी एंड नियू बायस्ड है वो अक्सर एक पार्टी की साइट लेते हैं उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को स्कैम नही बताया,वो किसानों को एमएसपी भी नही देने की बात करते हैं
ध्रुव ने स्टोरी में कहा
मेने ये वर्ड( चरणवंधना) को इस्तेमाल किया था एस मेटाफर ,कुछ लोगों को समझ नही आता को मेटाफर का मतलब क्या होता है तो ऐसे में उन लोगों से कहो 5 वि कक्षा की किताब पड़े
ऑफिशियल पींग ह्यूमन ने ये भी बताया की अभी एंड नियू ने इलेक्टोरल बॉन्ड को जस्टिफाई किया है अभी ने अपने वीडियो में इलेक्टोरल बॉन्ड को अच्छे इंटेंशन से बनाने का भी दावा किया था।