justnewz24

Dhruv rathee vs abhi and niyu; अभी ने दिया ध्रुव राठी को जवाब! कहा मेने कब पीएम की चरणवंधना की?

Dhruv rathee vs abhi and niyu; ध्रुव पर गुस्सा हुए अभी और बोल दिया बहुत कुछ!

Dhruv rathee vs abhi and niyu
Dhruv vs abhi and niyu

अभि ने अब सीधा ध्रुव पर निशाना साधा है पहले वो ट्वीट करके अप्रत्यक्ष तरीके से ध्रुव को ट्रोल कर रहे थे लेकिन आज दोपहर को अभी ने अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर ध्रुव पर सीधा निशाना साधा है अभी ने कहा हमने कब पीएम(नरेन्द्र मोदी) की चरणवन्धना की

क्या कहा था ध्रुव ने अभी एंड नियू को?

दर्सल ध्रुव ने 19 मई को एक वीडियो अपने चैनल पर डाली थी जिसमे वो मुख्य रूप से नरेंद्र मोदी के चरित्र के बारे में बात कर रहे थे लेकिन वीडियो के एक भाग में ध्रुव ने कुछ दिनों पहले हुए नेशनल क्रेटर अवार्ड का जिक्र किया और बताया की नेशनल क्रिएटर अवार्ड गोदी यूट्यूबरो को मिला है और पीएम की चरणवंधना करने वालों को ही ये अवार्ड दिया गया और इसमें कुछ क्रिएटर को छोड़कर बाकी सब गोदी यूटयूबरो को दिया गया है और वीडियो में अभी एंड नियू की क्लिप दिखाई।

ध्रुव की वीडियो के बाद अभी की प्रतिक्रिया!

ध्रुव के वीडियो अपलोड करने के बाद अभी ने कई ट्वीट किए जिसमे वो ध्रुव को ट्रोल करते हुए दिखे लेकिन बाद में ध्रुव के ऊपर अभी ने एक पूरी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जिसमे उन्होंने बताया की उन्होंने पीएम की चरणवंधना नही की ओर न ही वो कोई गोदी युटुबर है उन्होंने कई ऐसे मुद्दों पर वीडियो की है जो सरकार के खिलाफ है केसे मणिपुर का मुद्दा,लद्दाख का मुद्दा और कई अन्य मुद्दे।

वो कुछ भी वीडियो बनाए किसको उन्हे बताने की जरूरत नही

अभी ने अपने चैनल पर कुछ भी वीडियो बनाए किसको उन्हे बताने की जरूरत नही है वो अपने हिसाब से चाहे जो वीडियो अपलोड करे आगे अभी ने कहा की नेशनल क्रिएटर अवार्ड के लिए कोई भी क्रिएटर अप्लाई कर सकता था ध्रुव ने अप्लाई ही नही किया तो वो क्या करे।

Exit mobile version