Table of Contents
Dhruv rathee vs abhi and niyu; अभी एंड नियू ने क्यों कहा ध्रुव राठी को ‘ जर्मन शेफर्ड’
जानिए क्या है पूरा मामला!
दर्सल ध्रुव ने 19 मई को एक वीडियो अपने चैनल पर डाली थी जिसमे वो मुख्य रूप से नरेंद्र मोदी के चरित्र के बारे में बात कर रहे थे लेकिन वीडियो के एक भाग में ध्रुव ने कुछ दिनों पहले हुए नेशनल क्रेटर अवार्ड का जिक्र किया और बताया की नेशनल क्रिएटर अवार्ड गोदी यूट्यूबरो को मिला है और इसमें कुछ क्रिएटर को छोड़कर बाकी सब गोदी यूटयूबरो को दिया गया है और वीडियो में अभी एंड नियू की क्लिप दिखाई।
अभी एंड नियू रिएक्शन!
ध्रुव के वीडियो के बाद अभी एंड नियू ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा
जब भी मैं किसी ट्वीट में तानाशाही शब्द का उपयोग करता हूं तो केवल एक YouTuber के टॉक्सिक फैंस क्यों भड़क उठते हैं? मैं कभी किसी का नाम नहीं लेता… मुझे लगता है कि इंटरनेट पर केवल एक ही व्यक्ति मानता है कि भारत में तानाशाही है
अभी एंड नियू के इस ट्वीट के बाद ध्रुव के फैंस की तरफ से उन्हे बहुत ज्यादा हेट मिलने लगती है जिसके कुछ समय बाद अभी एंड नियू एक और ट्वीट करते हैं और ट्वीट में कहते हैं में सभी भारतीयों से प्रार्थना करता हूं की जर्मन शेफर्ड की इंसल्ट न करे
इसके बाद अभी एंड नियू को और भी ज्यादा ट्रोल किया जाता है क्योंकि सभी लोगों को पता है की ध्रुव को जो लोग ट्रोल करते हैं वो उन्हे जर्मन शेफर्ड बुलाते हैं फिर थोड़े टाइम बाद अभी एंड नियू एक और ट्वीट करते हैं और बोलते हैं
मेने किसी का नाम नही लिया है लोग एस्यूम क्यों कर रहे हैं सबको कलेश करना है