कैरी मीनाती को पीछे छोड़ ये इंडियन यूट्यूबर बना इंडिया का न.1 यूट्यूबर।
कैरी मिनाती पिछले कई सालों से इंडिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर थे,लेकिन जब से यूट्यूब शॉर्ट आया है तबसे कई नए यूटुबर आसानी से अपने चैनल पर शॉर्ट्स के माध्यम से करोड़ो में सब्सक्राइबर कर पा रहे हैं
इस यूट्यूबर ने पछाड़ा कैरी मिनाती को और बन गया इंडिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूबर।
ये एक (KL BRO BIJU RITHVIK) नाम से साउथ इंडियन फैमिली का यूट्यूब चैनल है जो सब्सक्राइबर के मामले में कैरी मिनाती को पीछे छोड़ कर इंडिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल बन चुका है, हालांकि कैरी मिनाती के मुकाबले इस चैनल पर बहुत कम व्यूज आते हैं
व्यूज के मुकाबले में कैरी मिनाती की कोई बराबरी नही।
हालांकि ये नया चैनल सब्सक्राइबर मामले में कैरी मिनाती से आगे है लेकिन, जहां कैरी मिनाती के हर वीडियो पर करोड़ो व्यूज आते हैं वहीं इस चैनल पर सिर्फ कुछ लाख व्यूज भी मुश्किल से आ पाते हैं, इस नए चैनल पर बनाए जाने वाले वीडियो में मुख्य रूप से शोर विडियोज हैं जिन पर जिन पर बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं इसीलिए इस चैनल पर इतने ज्यादा सब्सक्राइबर है।