justnewz24

Bigg boss OTT 3 evictions: टॉप 5 में से बाहर हुए ये 3 कंटेस्टेंट, इन दोनो को बीच होगा फाइनल मुकाबला।

Bigg boss OTT 3 evictions

Kritika malik

Bigg boss OTT 3 evictions: शो से बाहर हुए ये 3 धांसू कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से पहले एक बड़ा एविक्शन हुआ, जिसमें रणवीर शोरे, कृतिका मलिक, और साई केतन को घर से बाहर कर दिया गया है। इस बड़े एविक्शन के बाद अब शो के फाइनल में नैज़ी और सना मकबूल ने टॉप 2 की जगह बनाई है।

बिग बॉस का ग्रांड फिनाले 2 अगस्त यानी आज होने वाला है लेकिन फिनाले से कुछ समय पहले अरमान मलिक और लव कटारिया को घर से बेघर किया गया था इसके बाद फिनाले से एक रात पहले 3 और कंटेस्टेंट को बेघर कर दिया गया इसमें कृतिका मलिक, रणवीर शोरे और साई केतन का नाम शामिल है।

बता दें ग्रांड फिनाले आज है लेकिन फिनाले की शूटिंग कल से ही शुरू हो चुकी थी कल एविकट हुए कंटेस्टेंट को शो में बुलाया गया था और उनकी परफॉमेंस हुई थी इसके बाद घर में स्त्री 2 की कास्ट आई थी जो 2 कॉन्टेस्ट को छोड़कर बाकी सभी को ले गई अब फाइनल के लिए घर में सिर्फ 2 कंटेस्टेंट ही बचे हैं

टॉप 2: नैज़ी और सना मकबूल

फिनाले में पहुंचने वाले नैज़ी और सना मकबूल ने पूरे सीजन में अपने खेल से दर्शकों का ध्यान खींचा। नैज़ी की बात करें तो उन्होंने अपनी रैपिंग स्किल्स और बेबाक अंदाज़ से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दूसरी ओर, सना मकबूल ने अपनी रणनीतिक खेल और मित्रतापूर्ण स्वभाव से घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लोकप्रियता हासिल की।

फिनाले की तैयारी

फिनाले के लिए सभी दर्शक बेहद उत्सुक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का विजेता कौन बनता है। शो के फिनाले में कई विशेष परफॉर्मेंस और आश्चर्यजनक तत्व होंगे, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का नया अनुभव लेकर आएंगे।

Exit mobile version