23 December 2024

Bigg boss 18 nomination: इस हफ्ते का नॉमिनेशन खत्म, ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Bigg boss 18 nomination
Vivian dsena

Bigg boss 18 nomination: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क खत्म हो चुका है, और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार का नॉमिनेशन प्रोसेस जंगल सफारी थीम पर आधारित था, जहां घरवालों को एक-दूसरे को “किल” करके नॉमिनेट करना पड़ा।

जंगल सफारी के नियम

नॉमिनेशन प्रोसेस के दौरान टाइम गॉड रजत को हर राउंड में एक कंटेस्टेंट को सेव करने का मौका मिला। रजत ने सारा, कशिश, ईशा, यामिनी, अविनाश और दिग्विजय को अलग-अलग राउंड्स में सेव किया।हालांकि, इस हफ्ते दिग्विजय को नॉमिनेट होने से नहीं बचाया जा सका।

Bigg boss 18 nomination: नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

  • इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स हैं:
  • 1. दिग्विजय राठी
  • 2. चाहत पांडे
  • 3. तजिंदर बग्गा
  • 4. एडन रोज
  • 5. विवियन डिसेना
  • 6. करणवीर मेहरा
  • 7. अविनाश मिश्रा

टाइम गॉड रजत दलाल को मिली शक्ति: हर राउंड में एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका

बिग बॉस के इस हफ्ते के नॉमिनेशन प्रोसेस में टाइम गॉड रजत दलाल को एक खास शक्ति दी गई। उन्हें हर राउंड में एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट होने से बचाने का मौका मिला। रजत ने इस शक्ति का उपयोग करते हुए कई कंटेस्टेंट्स को बचाया।

ये पढ़ें: रजत दलाल और चाहत पांडे की दोस्ती पर लगी ब्रेक

  • रजत द्वारा बचाए गए कंटेस्टेंट्स की सूची:
  • सारा: रजत ने सारा को 3 बार बचाया।
  • कशिश: कशिश को भी 3 बार बचाया गया।
  • ईशा: ईशा को 2 बार बचाया
  • यामिनी: रजत ने यामिनी को भी 2 बार बचाया
  • अविनाश: अविनाश को 1 बार बचाया।
  • दिग्विजय: दिग्विजय को भी 1 बार बचाया गया।

अविनाश का नॉमिनेशन बना चर्चा का विषय

सबसे ज्यादा हैरानी अविनाश के नॉमिनेशन को लेकर हुई। घर की सदस्य शिल्पा ने कहा,”अगर अविनाश को मां-बेटे वाले एंगल से प्रॉब्लम थी, तो मुझे नॉमिनेट कर देना चाहिए था।”इस पर अविनाश ने सफाई दी कि वह विवियन बनाम करण करना चाहते थे, और शिल्पा को चुनने का कोई इरादा नहीं था।

Bigg boss 18 nomination: कौन होगा बेघर

इस बार के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर होना पड़ेगा ये नॉमिनेशन वोटिंग के आधार पर होगा। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में तजिंदर बग्गा के बाहर होने की बहुत संभावना है उन्हें बाहर जनता बहुत कम वोट करती है जिससे वो इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं, उनके अलावा एडिन रोज़ को भी ज़्यादा वोट नहीं मिलते जिससे एडिन रोज़ के बाहर होने की संभावना भी है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *