23 December 2024

Vikas divyakirti: विकास सर ने किया बच्चों के लिए बड़ा ऐलान,बेसमेंट में डूबे तीनों बच्चों के परिवारों को देंगे 10-10 लाख की धनराशि,दूसरे बच्चों के लिए भी बड़ा ऐलान

Vikas divyakirti
Vikas divyakirti

Vikas divyakirti: मृतक छात्रों पीड़ित परिवारों के लिए विकास दिव्यकीर्ति की सहायता

दृष्टी IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने इस हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, दिव्यकीर्ति ने घोषणा की है कि इस दुर्घटना से प्रभावित छात्रों को उनकी कोचिंग में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।

विकास दिव्यकीर्ती ने लिखा- पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।

आगे उन्होंने लिखा -हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।

इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

हार्दिक संवेदना के साथ,विकास दिव्यकीर्ति

Vikas divyakirti

विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी तरफ से इस मुआवजे की राशि की घोषणा की है साथ ही वो राउ कोचिंग के छात्रों के लिए फ्री में कोचिंग भी उपलब्ध कराएंगे,हालांकि पैसों से किसी छात्र का जीवन नही खरीदा जा सकता लेकिन इस धनराशि से पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक मदद जरूर होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *