tarak Mehta ka ulta chasma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के सोढ़ी 22 जनवरी से लापता है,पिता ने लिखवाई रिपोर्ट
Table of Contents
Tarak Mehta ka ulta chasma: कब से लापता है सोढ़ी?
प्रसिद्ध टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रौशन सिंह सोढ़ी का रोल करने वाले गुरचन सिंह 22 अप्रैल से लापता है, आखिरी बार गुरचन सिंह को 22 अप्रैल को देखा गया था. वो दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे थे और मुंबई जा रहे थे।
पिता ने लिखवाई रिपोर्ट
गुरचरन सिंह के पिता हरजीत सिंह ने रिपोर्ट लिखवा दी है उन्होंने कहा
“मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने हमसे सभी डॉक्यूमेंट्स ले लिए हैं और मामले की तेजी से जांच करने का वादा किया है.”
मामले को लेकर घर वाले चिंतित
सोढ़ी 22 अप्रैल से ही लापता है जिसकी वजह से उनके घर वाले काफी चिंता में है हालांकि गुरचरन सिंह के पिता ने बताया की उनको कानून और ईश्वर पर भरोसा है और उन्हें आशा है की उनका बेटा जहां भी हो स्वास्थ हो और खुश हो।