justnewz24

अगले महीने 58 की उम्र में सिद्धू मूसे वाला की मां देगी अपने बचे को जन्म: 20 महीने पहले हुई थी बेटे की हत्या।

  1. अगले महीने 58 की उम्र में सिद्धू मूसे वाला की मां देगी अपने बचे को जन्म: 20 महीने पहले हुई थी बेटे की हत्या।
सिद्धू मूसे वाला
सिद्ध मूसे वाला के पिता की इंस्टाग्राम पोस्ट

सिद्धू मूसे वाला की मां अगले महीने (मार्च) में देगी अपने बच्चे को जन्म खबर की पुष्टि सिद्धू मूसे वाला के ताऊ चमकोर सिंह ने की है,हालांकि इस खबर के बारे में सिद्धू मूसे वाला के माता- पिता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

IVF तकनीक से है सिद्धू मूसे वाला की मां गर्भवती।

सिद्धू मूसे वाला की मां ivf तकनीक की मदद से प्रेगनेंट है, दरअसल जब 29 मई 2022 को जब सिद्धू मूसे वाला की  बेरहमी से हत्या की गई थी जिसके बाद से ही सिद्धू मूसे वाला के घर में उनकी माता पिता का कोई हकदार नही था शायद जिसकी वजह से ही उनके माता-पिता ने ivf के जरिए अपने बचे की सोची होगी

क्या होती है IVF तकनीक

IVF यानी in vitro fertilization इस तकनीक से लाखो लोगों का मां-बाप बनने का सपना पूरा होता है हालांकि IVF का सफलता अनुपात 20% ही है , उम्र बड़ने के साथ साथ IVF ke सफल होने का अनुपात भी कम होता जाता है ऐसे में डॉक्टर सलाह देते है की IVF को 35 की उम्र से पहले करा लेना चाहिए।

Exit mobile version