justnewz24

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर आई लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब।

salman khan के घर पर फायरिंग हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी सलमान के घर के बाहर अचानक लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब आ खड़ी हुई।

Salman Khan foto
Salman Khan

Salman Khan:लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुक की गई थी कैब।

salman khan के घर पर फायरिंग के बाद अब अचानक सलमान के घर के आगे एक कैब आ पहुंची लेकिन ये कैब सलमान को लेने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई को लेने आई थी कैब ड्राइवर ने वॉचमैन से बात की ओर बताया की यह कैब लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गैलेक्सी अपार्टमेंट(salman khan के घर से)से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक बुक की गई थी,ये बात सुनते ही वॉच मेन ने ये जानकारी तुरंत बांद्रा पुलिस को दी।

Salman Khan News: सलमान खान के घर पहुंची लॉरेंस की Cab..मचा हड़कंप! | Lawrence Bishnoi | Mumbai

किसने बुक की थी कैब?

पुलिस को पता चलने पर पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ की पूछताछ के बाद पता चला कैब ड्राइवर ने बताया की गाजियाबाद के एक स्टूडेंट ने ये कैब बुक की थी,स्टूडेंट ने ये कैब लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुक की थी।

salman khan का फैन था स्टूडेंट।

स्टूडेंट ने बताया की वो सलमान खान का फैन है तथा फायरिंग के बाद वो काफी चिंता में भी था और बाद में ये प्रैंक करने का सोचा,लेकिन लड़के के इसी प्रैंक ने उसे सलाखों के पीछे डलवा दिया है।

Exit mobile version