23 December 2024

Rahul Gandhi vs pm modi debate;में 100% किसी से भी डिबेट करने के लिए तैयार हूंजी-राहुल गांधी

Rahul Gandhi marriage
Rahul Gandhi/Indian national Congress youtube channel

Rahul Gandhi vs pm modi debate पत्रकार के पीएम मोदी से डिबेट के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब सुन सबके होश उड़ गए

Rahul Gandhi vs pm modi debate
Rahul Gandhi/Indian national Congress youtube channel

कल यानी 10 मई को राहुल गांधी राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में मौजूद थे वहीं एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा की क्या आप पीएम मोदी से डिबेट करेंगे जिसके जवाब में राहुल गांधी ने सभी को चौका दिया

राहुल गांधी ने कहा-

“में 100% किसी से भी डिबेट करने को तैयार हूं प्रधान मंत्री से भी,मगर मैं प्रधान मंत्री को जानता हूं प्रधान मंत्री मुझेसे डिबेट नही करेंगे”

क्या आप प्रधान मंत्री से डिबेट करेंगे?

राहुल गांधी कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ कल 10 मई को राष्ट्रीय संविधान समेल्लन मौजूद थे जहां पत्रकार उनसे कई तरीके के सवाल पूछ रहे थे इसी बीच एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा क्या आप प्रधान मंत्री से डिबेट करेंगे?

डिबेट पर राहुल गांधी का जवाब!

राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा की में प्रधान मंत्री से क्या किसी से भी 100% डिबेट कर सकता हूं लेकिन मुझे पता है की प्रधान मंत्री डिबेट करने नही आएंगे।जिसके ऊपर वहां बैठे लोगों ने राहुल के लिए तालियां भी बजाई।

राहुल गांधी ने क्यों कहा प्रधान मंत्री डिबेट नही करेंगे?

राहुल गांधी ने सवाल के जवाब पर सीधे बोल दिया की प्रधान मंत्री मुझसे डिबेट नही करेंगे इसके पीछे का कारण प्रधान मंत्री द्वारा 10साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नही करना हो सकता है क्योंकि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी डिबेट नही की हो नरेंद्र मोदी से पहले रह चुके सभी प्रधान मंत्रियों ने अपने कार्यकाल में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

मनमोहन सिंह ने 10 साल में 117 प्रेस कान्फ्रेस की थी!

मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले पीएम है क्योंकि उन्होंने 2004-2014 तक 10 साल में पूरी 117 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जो वाकई में बहुत अच्छी बात है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *