pm Modi press conference; क्यों नही करते पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस? दिया जवाब!
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न की हो इसी वजह से मीडिया और विपक्ष हमेशा उनके ऊपर ये आरोप लगाते हैं की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नही करते।।
कल नरेंद्र मोदी आज तक को एक इंटरव्यू दे रहे थे जिसमे एंकर ने उनसे पूछा की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नही करते जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब तो वो प्रेस कान्फ्रेस कर भी लिया करते थे इसके जवाब में मोदीजी ने कहा
“पहली बात ये है कि अगर इस चुनाव में सबसे ज्यादा मुझे कहीं देखेंगे तो आजतक पर देखेंगे. मैंने तो कभी मना नहीं किया.”
आगे उन्होंने कहा
“हमारी मीडिया के बारे में ऐसा कल्चर बन गया है कि कुछ भी मत करो, बस इन्हें संभाल लो, अपनी बात बता दो तो देश में चल जाएगी. मुझे उस रास्ते पर नहीं जाना है. मुझे मेहनत करनी है, मुझे गरीब के घर तक जाना है. मैं भी विज्ञान भवन में फीते काटकर फोटो निकलवा सकता हूं. मैं वो नहीं करता हूं. मैं एक छोटी योजना के लिए झारखंड के एक छोटे से डिस्ट्रिक्ट में जाकर काम करता हूं. मैं एक नए वर्क कल्चर को लाया हूं. वो कल्चर मीडिया को अगर सही लगे तो प्रस्तुत करे, न लगे तो न करे.”