justnewz24

क्या Pm Modi नही लड़ पाएंगे 6 साल तक चुनाव?

Pm Modi

Pm Modi नही लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव? आज होगी दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई

चुनावी मोहाल में pm Modi के ऊपर दिल्ली हाई कोर्ट के वकील आनंद एस जोंधले ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है उनके अनुसार pm Modi ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का खण्डन करते हुए धर्म और मंदिर के नाम पर वोट मांगे हैं।

आज होगी दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई!

इस मामले को लेकर आज यानी 29 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई है,याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के एक वकील आनंद एस जोंधले ने कुछ दिनों पहले याचिका दाखिल की थी,जिसमे पीएम के ऊपर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप है।

याचिका में क्या मांग को गई है?

दर्ज याचिका में प्रधान मंत्री को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करते हुए उनपर 6 साल का चुनावी बैन लगना चाहिए क्योंकि उन्होंने पीलीभीत में एक चुनावी भाषण में हिंदू देवी देवताओं,पूजा स्थलों और और सिख धर्म के देवताओं के नाम पर भी वोट मांगे हैं।

समाज में नफरत पैदा करते है पीएम मोदी के भाषण

याचिका में कहा गया है की उन्होंने पीलीभीत की एक रेली में कहा था की उन्होने राम मंदिर बनाया है, गुरुद्वारों में परोसे जाने वाले लंगर के समान पर लगने वाली GST ko उन्होंने हटाया,अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां वापस मंगवाई,इन्ही कारणों से उन्हे वोट देना चाहिए, याचिका में कहा गया है की उनके ये बोल दो जातियों या समुदायों में दुश्मनी पैदा कर सकते हैं।

वकील आनंद एस जाेंधले ने ये भी कहा है की उन्होंने चुनाव आयोग को भी इस विषय में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसपर कोई सुनवाई नही की।

क्या कहा था नरेंद्र मोदी ने?

Exit mobile version