nota क्या है?और इसके प्रभाव।
nota यानी नॉन ऑफ़ द बो अर्थात दिए हुए सभी विकल्प में से कोई नही,evm मशीन में सबसे नीचे दिया हुआ गुलाबी बटन है इसे वो लोग दबाते हैं जो किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को वोट नही देना चाहते
nota का चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है
अभी सवाल ये उठता है की अगर चुनाव में बाकी सभी उम्मीदवार से ज्यादा वोट नोटा को मिलते हैं तो ऐसी स्थिति में क्या होगा,आपको बता दे की भारत में इसको लेकर जो नियम है उनके अनुसार अगर नोटा को सबसे अधिक वोट मिले तो ऐसी स्थिति में वो उम्मीदवार या पार्टी चुनाव जीतेगी जिसे नोटा के बाद सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
इन्डियन इलेक्शन में नोटा केसे आया?
नोटा भारतीय चुनावों में 2013 में इलेक्शन कमीशन द्वारा लाया गया था इसे लाने का उद्देश्य अगर कोई व्यक्ति किसी भी पार्टी या उम्मीदवार से संतुष्ट नहीं है तो वो नोटा बटन दबा सकता है,लेकिन इसका चुनाव पर कोई भी असर नही पड़ता,नोटा के ऊपर अक्सर लोग ये सवाल भी उठाते हैं की अगर नोटा से चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो फिर इसकी जरूरत ही क्या थी।