23 December 2024

Mrbeast biography: कोन है Mrbeast?,girlfriend, net worth, age, earning? जानिए सबकुछ।

Mrbeast biography
Mrbeast biography in hindi

Mrbeast biography: कभी मां ने निकाल दिया था घर से आज कमाते हैं यूटयूबर mrbeast यूट्यूब के सीईओ से ज़्यादा पैसे और कैसे बना पढ़ाई छोड़कर दुनियां का सबसे बड़ा यूटयूबर और कौन है मिस्टर बीस्ट की गर्लफ्रेंड (mrbeast girlfriend)जानिए सबकुछ!

Table of Contents

Mrbeast biography: मिस्टर बीस्ट का शुरुआती जीवन और परिवार (The Early Life of Mr Beast and family)

Mr beast real name, birth place and perent: mrbeast का असली नाम जिम्मी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) है। उनका जन्म 7 मई 1998 को अमेरिका के नॉर्थ कोरोलाइना के ग्रीनवेली में एक साधारण मिडिल क्लास फैमिली हुआ था,जिम्मी की मां आर्मी में थी वहीं इनके पिता के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती, इनका परिवार ना ही गरीब था और न ही अमीर जिससे जिम्मी का बचपन आम बचे की तरह ही गुज़रा,इनके साथ इनका एक भाई भी रहता था जिसका नाम सीजे बीस्ट है।

NO.colum 1colum 2
1Real namejimmy Donaldson
2professionyoutuber, businessman, philanthropist
3heaight182cm,6 feet
4date of birth 7 may 1998
5age26 years
6nationality american
7homegreen valley, america
8schoolgreenvally private school
9collage, university green valley Christian academy
10weight
11countryamerica
12girlfriend Thea Booysen
about mrbeast

मिस्टर बीस्ट के माता पिता का डिवोर्स (mr beast’s parents divorce)

जिम्मी की जिंदगी में सब सही चल रहा था लेकिन साल 2007 में इनके माता पिता का डिवोर्स हो जाता है इसका कारण बताया जाता है कि जिम्मी के पिता उनकी मां के साथ बहुत ज़्यादा गली गलौज और मारपीट करते थे, डिवोर्स के वक्त जिम्मी सिर्फ 9 साल के थे इतनी कम उम्र में परिवार के तीतर-भीत्तर हो जाने से जिम्मी को बहुत बड़ा झटका लगता है अन्त में जिम्मी ओर इनका भाई इनकी मां के साथ रहने का फैसला करते हैं।

जिम्मी की शिक्षा (The Education of Mr Beast)

जिम्मी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय प्राइवेट स्कूल से की लेकिन शुरुआत से ही जिम्मी का पढ़ाई में कोई खास इंटरेस्ट नहीं था, साल 2016 में जिम्मी ने ग्रीन वैली की एक यूनीवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया लेकिन जिम्मी ने यूट्यूब विडियोज़ बनाने के लिए 1 साल के भीतर ही कॉलेज से ड्रॉप ले लिया।

मिस्टर बीस्ट का यूट्यूब चैनल ओर सोशल मीडियो प्रसिद्धि(Mr Beast’s YouTube career and social media fame)

जिम्मी को बचपन से ही यूटयूबर बनना था साल 2010 में अमेरिका में यूट्यूब तेज़ी से प्रसिद्ध हो रहा था इसी समय मिस्टर बीस्ट ने यूटयूबर बनने का मन बना लिया था, साल 2012 में जब मिस्टर बीस्ट 13 साल के थे तब इन्होंने अपना चैनल (Mr Beast first channel)बनाया और 13 साल की उम्र में अपना पहला वीडियो अपलोड किया जो एक माइनक्राफ्ट गैंपले वीडियो था।

Mr Beast’s YouTube struggle: जिम्मी के लिए सबकुछ इतना आसान भी नहीं था, जिम्मी ने 5 सालों तक यूट्यूब पर विडियोज़ बनाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, साल 2016 आते आते जिम्मी के चैनल पर 30000 सब्स्क्राइबर हो चुके थे साथ ही जिम्मी ने कॉलेज से भी ड्रॉपआउट ले लिया ताकि वो अब फुल टाइम यूट्यूब को दे पाए।

स्कूल छोड़ने पर मां ने निकाल दिया था घर से (Mr Beast was thrown out of the house by his mother)

जब 2016 में मिस्टर बीस्ट ने फैसला किया कि वो अब अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे और पूरा समय यूट्यूब को देंगे तो इसपर उनकी मां निराश हो गई और उन्होंने जिम्मी को घर से निकल दिया लेकिन कुछ समय में ही जिम्मी ने अपनी मां को समझाया कि यूट्यूब कैसे काम करता है और उनके पास बहुत बड़ी ऑपर्च्युनिटी है जिसके चलते जिम्मी की मां ने बात को समझा और एक बार फिर जिम्मी अपनी मां के साथ रहने लगे।

मिस्टर बीस्ट की यूट्यूब पर सफलता (Mr Beast’s success on Youtube)

यूं तो जिम्मी लगातार यूट्यूब पर मेहनत कर रहे थे लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता मिली नहीं थी लेकिन साल 2017 में जनवरी के महीने में जिम्मी ने पूरे 40 घंटे का एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने एक से लेकर एक लाख तक काउंट किया, ये वीडियो सभी को चौका देने वाली थी क्योंकि की यूट्यूब वीडियो के लिए इतनी बेवकूफ हरकत क्यों करेगा जिसके चलते जिम्मी की ये वीडियो खूब वायरल हुई यहां से जिम्मी की किस्मत बदल गई।

NO.SUBSCRIBERSDATES
11,000 April 14, 2014
210,000 October 28, 2015
3100,000July 8, 2016
41 millionMay 6, 2017
510 millionNovember 6, 2018
650 millionJanuary 3, 2021
7100 millionJuly 28, 2022
8200 million October 14, 2023
9300 million July 10, 2024
Mr Beast subscriber’s milestones

जिम्मी ने धीरे धीरे अपना कॉन्टेंट बेहतर बनाना शुरू किया इसी के साथ उनके साथ ऑडियंस जुड़ने लगी, जिम्मी जहां पहले माइनक्राफ्ट से रिलेटेड विडियोज़ बनाते थे अब वो ऐसे टॉपिक्स पर विडियोज़ बनाने लगे जिन्हें सभी तरीके की ऑडियंस देख सके साथ ही जिम्मी ने पूरी दुनियां की ऑडियंस से जुड़ने के लिए अपने विडियोज़ को कई भाषाओं में डब करना शुरू कर दिया।

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब को सिर्फ पैसों के लिए नहीं करते यूट्यूब उनके लिए सबकुछ है कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी जिसके मुताबिक जिम्मी ने कई विडियोज़ शूट किए हुए हैं ताकि जब उनकी मौत हो जाए तो उनकी टीम उन विडियोज़ को अपलोड कर सके और चैनल को जारी रख सके जिम्मी कई बार विडियोज़ के लिए हफ्ते भर के लिए खुदको को जिंदा जमीन में गाड़ लेते हैं तो कभी 24 घंटे पानी में रहते हैं ऐसे चैलेंजेस के लिए जिम्मी पूरी दुनियां में फेमस हो गए।

जिम्मी जहां पहले अकेले अपनी विडियोज़ बनाया करते थे वहीं साल 2019 आते आते उन्होंने अपने साथ एक पूरी टीम इकठ्ठी कर ली उनके साथ उनके फ्रेंड्स चैंडलर, कार्ल ओर क्रिस टायसन भी विडियोज़ में काम करने लगे।

आज के समय मिस्टर बीस्ट (Mr Beast subscriber’s) के चैनल पर 330 मिलियन सब्स्क्राइबर जो पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा है उन्होंने इसी साल t-series को पीछे छोड़ दिया और उनका चैनल दुनियां के सबसे ज्यादा सब्स्क्राइबर वाला चैनल बन गया है।

ये पढ़ें: लौरेंस बिश्नोई की सलमान खान को एक ओर धमकी!

मिस्टर बीस्ट की गर्लफ्रेंड ओर पर्सनल लाइफ (Mr Beast’s girlfriend and personal life)

मिस्टर बीस्ट आम तौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखते हैं उनकी फैमिली में वो ओर उनकी मां दोनों रहते हैं साथ ही जिम्मी का एक भाई भी है हालांकि इनके पिता के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती।

मिस्टर बीस्ट की एक गर्लफ्रेंड (Mr Beast’s ex-girlfriend)

Mr beast's ex-girlfriend
Mr beast’s ex-girlfriend

जिम्मी ओर एक्स मैडी स्पिडेल दोनों साल 2019 से 2022 तक संबंध में रहे इसके बाद खबरों के मुताबिक मेडी स्पीडल ओर जिम्मी का ब्रेकअप हो गया, ब्रेकअप के बाद मेडी ने जिम्मी पर समय समय पर कई आरोप लगाने की भी कोशिश की में बीस्ट के दोस्त क्रिस टायसन की कॉन्ट्रोवर्सी पर भी मेडी के कई बयान वायरल हुए।

Mr beast's girlfriend
Mr beast with his girlfriend

Mr Beast’s new girlfriend: मिस्टर बीस्ट वर्तमान में स्ट्रीमर थिया बूयसेन (Thea Booysen) जो एक अमेरिकी स्ट्रीमर ओर ब्रॉडकास्टर है उनके साथ रिलेशन में है, ये मिस्टर बीस्ट की दूसरी ओर वर्तमान की गर्लफ्रेंड है।

mrbeast biography/ mrbeast podcast

मिस्टर बीस्ट की कमाई (mr beast earnings)

अगर बात मिस्टर बीस्ट की कमाई की करें तो वो दुनियां के सबसे ज़्यादा कमाने वाले यूटयूबर हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि मिस्टर बीस्ट यूट्यूब से यूट्यूब के सीईओ नील मोहन से कई गुना ज्यादा कमाते हैं।

बात जब यूट्यूबर्स की कमाई की आती है तो यूटयूबर कई तरीकों से कमाते हैं जैसे यूट्यूब ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप or कई अन्य तरीकों से लेकिन मिस्टर बीस्ट के कमाई के कई ओर भी साधन है जैसे उनकी प्राइम ड्रिंक, फेस्टिबल्स चॉकलेट, मर्चेंडाइज,ब्रांड डील्स।

cnbc की एक रिपोर्ट की माने तो मिस्टर बीस्ट की सालाना इनकम $700 मिलियन डॉलर थी यानी भारतीय रुपयों में 5800 करोड़ रुपए, हालांकि मिस्टर बीस्ट कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने विडियोज़ में लगा देते हैं जैसे वो अपने सिर्फ एक शॉर्ट वीडियो के लिए लैंबॉर्गिनी को तोड़ देते हैं वहीं डिलीवरी बॉय को टिप में एक ब्रांड न्यू लैंबॉर्गिनी दे देते हैं उनकी विडियोज़ को बनाने में करोड़ों रुपयों का खर्चा आता है साथ ही उनके चैनल के लिए एक बड़ी टीम कम करती है, जिससे उनके काफी रुपए खर्च होते हैं।

मिस्टर बीस्ट का इंडिया में आगमन (mr beast arrives in india)

हाल में मिस्टर बीस्ट लोगन पॉल और ksi के साथ इंडिया आए थे जहां उन्होंने अपनी चॉकलेट और प्राइम ड्रिंक को इंडिया में लॉन्च किया साथ ही वो इंडिया में अपने कई प्रोजेक्ट भी शुरू कर सकते हैं, मिस्टर बीस्ट का कैरी मिनाती के साथ वीडियो भी आया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *