Mohammad Shami ruled out !
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई मैच नहीं खेला है, क्योंकि उन्हें टखने की चोट की समस्या के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अब IPL 2024 के आरंभ होने से कुछ दिन पहले शमी के बाहर होने की रिपोर्ट आ गई है है | मोहम्मद शमी का ipl ना खेलना गुजरात टाइटंस (GT) के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो वर्ल्ड कप में दर्द के इंजेक्शन लेकर मैच खेल रहे थे , लेकिन अब वो ipl और t20 world cup से बाहर हो गए हैं, वर्ल्ड कप में शमी दर्द के इंजेक्शन लेकर मैच खेलते थे जिसके बाद जब वर्ल्ड कप खतम हो गया तो उन्होंने ब्रेक लिया ये सोचकर की शायद अब उनकी इंजरी ठीक हो जाएगी लेकिन उनकी इंजरी ठीक नही हुई
UK में होगी Mohammad Shami की सर्जरी
Mohammad Shami को लेफ्ट एंकल यानी अपने बाएं टखने मैं सर्जरी करानी होगी जो uk में होगी इसलिए शमी को थोड़े लंबे समय के लिए क्रिकेट को अलविदा कहना होगा