justnewz24

Lok sabha election; लड़के ने डाला 8 बार वोट! राहुल गांधी ने घेरा बीजेपी को,पुलिस ने किया लड़के को गिरफ्तार।

Lok sabha election; लड़के ने डाला 8 बार बीजेपी को वोट!

Lok sabha election
बार बार वोट डालता हुआ युवक/फोटो ट्विटर-अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश के एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे युवक 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है वीडियो वायरल हुई तो अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा हालांकि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इलाके में दोबारा वोटिंग भी होगी।

जाने क्या है पूरा मामला।

दरसल ये वीडियो उत्तर प्रदेश के इटा का है जहां एक लड़का 8 बार बीजेपी को वोट डालता है इस पूरे दृश्य की वीडियो खुद युवक ने ही बनाई लेकिन बाद में वीडियो वायरल हो गई जब वीडियो वायरल हुई तो युवक खतरे में आ गया।

अखिलेश और राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा।

जब वीडियो वायरल हुई तो अखिलेश यादव ने अपने x(ट्विटर) पर लड़के की वीडियो शेयर की ओर कहा –

अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।

पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार!

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया है साथ ही पोलिंग बूथ के अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है, जहां लड़के ने 8 बार वोट किया था वहां अब दोबारा वोटिंग भी होगी

Exit mobile version