23 December 2024

Lok sabha election 2024; वाराणसी से श्याम रंगीला का नामांकन रद्द!

Lok sabha election 2024
Shyam rangeela/comedian

Lok sabha election 2024; नामांकन के बाद फिर श्याम रंगीला का नामांकन रद्द!

Lok sabha election 2024
Shyam rangeela/comedian

श्याम रंगीला ने मंगलवार को नामांकन किया था लेकिन बुधवार को उनका नामांकन रद्द हो गया है,कहा जा रहा है की श्याम रंगीला के शपथ पत्र न देने की वजह से उनका नामांकन रद्द हुआ है।

श्याम रंगीला ने बताया उन्होंने शपथ ली थी।

श्याम रंगीला ने रात को वीडियो जारी की जिसमे उन्होंने बताया की उनसे जिस जिस के लिए साइन मांगा गया उन्होंने किया था और उन्होंने बताया की उन्होने शपथ भी ली थी।

नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई थी।

श्याम रंगीला ने अपना नामांकन भी काफी मुश्किल के बाद नामांकन के आखरी दिन 14 मई को किया था उससे पहले उन्होंने कई बार प्रयास किया था लेकिन उनका नामांकन नही लिया गया था।

41 उम्मीदवार वाराणसी से चुनाव लडेंगे।

इस बार वाराणसी में बहुत सारे उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं सभी उम्मीदवार को संख्या 41 है इनमें प्रधान मंत्री मोदी भी शामिल है श्याम रंगीला कुछ दिनों पहले ही मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने राजस्थान के गंगानगर से आए थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *