Lok sabha election 2024; इस बार चुनावी माहोल में शिवाजी महाराज के वंशज मैदान में!
इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद ही खास है क्योंकि इस बार छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भी चुनाव लड़ रहे हैं,आपको बता दें शिवाजी महाराज के वंशज शाहू महाराज इस बार कांग्रेस पार्टी को तरफ से महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से लड़ने जा रहे हैं।
25 सालो से नही जीत पाई कांग्रेस कोल्हापुर सीट!
कांग्रेस कोल्हापुर सीट पिछले 25 सालों से नही जीत पाई है लेकिन इस बार कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशी को चुना है जिसकी छवि साफ सुथरी होने के साथ साथ उनके पूर्वजों का गौरवमय इतिहास भी है, ऐसे में ये देखना रोचक होगा की कांग्रेस अपनी सत्ता कोल्हापुर में बना पाती है या नही।
कोन है शिवाजी महाराज के वंशज के सामने?
संजय मांडलिक जो वर्तमान में कोल्हापुर के सांसद है उन्होंने 2019 के चुनाव में शिव सेना और NDA गठबंधन की तरफ से चुनाव जीता था,संजय मांडलिक इस बार भी शिव सेना से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन इस बार उनके लिए चुनाव मुश्किल हैं क्योंकि उनके सामने शिवाजी के वंशज चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बार कांग्रेस ने खेला सही खेल!
शाहू महाराज शिवाजी महाराज के वंशज है जिससे उनकी छवि काफी अच्छी बनती है साथ ही उनकी अपनी छवि भी साफ सुथरी है,जो संजय मांडलिक के लिए एक खतरा हो सकती है और कांग्रेस 25 सालों बाद फिर कोल्हापुर में अपनी जीत पा सकती है।