KRK ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लगाए सलमान खान के ऊपर बहुत सारे सीरियस एलिगेशन,जानिए पूरी खबर।
कल krk ने अपने ट्विटर पर कई ट्वीट करके लगाए सलमान खान के ऊपर कई आरोप,krk ने ट्वीट करके बताया की सलमान खान ने उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर किया और वो सलमान खान का असली चेहरा जनता के सामने लाएंगे, krk ने बताया की
“
में अब तुम्हारे (सलमान खान) चेहरे से मुकोटा हटाऊंगा और तुम्हारा क्रिमिनल चेहरा जनता को दिखाऊंगा,अब में तुम्हे गुमनामी के उन अंदेरो में ले जाऊंगा जहां तू दिन रात शराब पिएगा,खुद को गालियां देगा, तड़पेगा,रोएगा और खुद से पूछेगा की तुमने मुझसे पंगा क्यों लिया,और फिर एक दिन हताश और निराश होकर खुद को खतम कर लेगा, तेरी किस्मत में यही लिखा है शेरा की गर्लफ्रें
ड“