justnewz24

Kejriwal liquor case update; नही मिली केजरीवाल को आज भी जमानत,बिना फैसले के उठी बेंच!

Kejriwal liquor case update; आज भी केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नही दिया कोई फेसला,अगली सुनवाई कब?

Kejriwal liquor case update
Delhi cm arvind kejriwal

सुप्रीम कौन ने अरविंद केजरीवाल के वकील से कहा

अगर हम अंतरिम जमानत देते हैं तो केजरीवाल बतौर सीएम आधिकारिक काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे समस्या हो सकती है और हम सरकार के कामकाज में दखल नहीं देना चाहते।

दिल्ली शराब गोटाले से जेल मैं केद अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दाखिल अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी,लेकिन सुनवाई होने के बाद बैंच बिना किसी फैसले के ही उठ गई ,अब अगली सुनवाई 9 मई या फिर अगले हफ्ते होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था चुनाव को देखते हुए जमानत को लेकर विचार किया जा सकता है।

हालांकि 3 मई को हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था की चुनाव आने वाले हैं जिसे देखते हुए केजरीवाल की जमानत पर विचार किया जा सकता है ताकि वो अपने लिए चुनाव प्रचार कर सके।

Ed ने किया जमानत का विरोध

Ed के वकील एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की जमानत को लेकर कहा

‘ यह राजनीति से प्रेरित मामला नहीं है। हम इस मामले में हो रही राजनीति को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन हमारी चिंता सबूतों को लेकर है। शुरुआत में अरविंद केजरीवाल पर हमारा फोकस नहीं था और न ही ईडी केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई का विचार कर रही थी, लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी तो केजरीवाल की भूमिका साफ हो गई।’

Exit mobile version