kejriwal bail; केजरीवाल को मिली सुप्रीम कोर्ट से 2 जून तक जमानत!
Table of Contents
केजरीवाल के लिए 2024 बिलकुल अच्छा नही गया उन्हे एक के बाद एक समस्या का सामना करना पड़ा,पहले उनको ed ने गिरफ्तार किया फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिच करदी,लेकिन अब उन्हें लंबे समय के बाद राहत मिली सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनको 2 जून तक जमानत दे दी गई है।
चुनाव के समय क्यों मिली केजरीवाल को अंतरिम जमानत?
अरविंद केजरीवाल को जमानत ठीक चुनाव के समय ही मिली है ताकि वो अपने लिए प्रचार कर सके हो सकता है केजरीवाल को चुनाव के समय गिरफ्तार करना एक राजनीतिक कारण हो सकता है, जस्टिस खन्ना ने ईडी से पूछा की केजरीवाल के खिलाफ FIR, अगस्त 2022 में दर्ज की थी, डेढ़ साल तक केजरीवाल को गिरफ्तार नही किया गया उनकी गिरफ्तारी पहले या चुनाव के बाद भी की जा सकती थी लेकिन चुनाव के समय ही क्यों हुई!
कोर्ट के अनुसार केजरीवाल की गिरफ्तारी में बहुत देरी की गई उनकी गिरफ्तारी पहले भी की जा सकती थी या बाद में भी हो सकती थी,इसीलिए केजरीवाल को 21 दिनों का समय दिया गया है,केजरीवाल को 1जून तक की जमानत मिली है 2 जून को उन्हे उपस्थित होना होगा!
गिरफ्तारी के समय को लेकर ed नही दे पाई जवाब!
कोर्ट ने ed से गिरफ्तारी के समय को लेकर कई बार जवाब मांगा लेकिन ed के किसी जवाब में तर्क nhi tha जिसकी वजह से केजरीवाल को जमानत दे दी गई!
लोगों ने खिलाई केजरीवाल की फोटो को मिठाई!
अरविंद केजरीवाl की जमानत के बाद आम आदमी पार्टी और उनके स्पोर्ट्स में खुशी की लहर है लोग जगह जगह नाचते हुए दिखे साथ ही एक केजरीवाल सरकार का सुपोर्टर तो उनकी फोटो को लड्डू खिलाता हुआ देखा गया!
जमानत की अन्य शर्ते?
अरविंद केजरीवाल की जमानत में कई और शर्ते भी रखी गई है जैसे केजरीवाल अपने भाषणों या कही भी अपने केस का जिक्र नही कर सकते साथ ही उन्हें 21 दिनों के बाद उपस्थित भी होना पड़ेगा।
[…] कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ कल 10 मई को राष्ट्रीय संविधान समेल्लन मौजूद […]
[…] तो ये भी नही बता पाई की वो किसकी रेली में आई […]