23 December 2024

galgotias University; युनिवर्सिटी के बच्चे कर रहे थे कांग्रेस के खिलाफ प्रोटेस्ट,ये नही पता क्यों कर रहे प्रोटेस्ट!

Galgotias University
Photo Aaj Tak YouTube channel

Galgotias University; कांग्रेस के ऑफिस के बाहर कर रहे थे छात्र कांग्रेस के मेनिफेस्टो का विरोध,रिर्पोटर के पूछने पर छात्र नही बता पाए क्यों कर रहे विरोध

Galgotias University
Photo/AajTak YouTube channel

2 मई को कांग्रेस के ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में गलगोटिया युनिवर्सिटी के छात्र कांग्रेस के मेनिफेस्टो के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे जब आज तक के रिपोर्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से पूछा की वो आखिर किस लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं जिसपर सभी छात्र कोई जवाब नही दे पाए

छात्र का जवाब सुनकर आप दंग रह जाएंगे!

जब रिपोर्टर ने एक छात्र से पूछा क्या उन्होंने कांग्रेस का मेनिफेस्टो पड़ा है तो छात्र ने बताया की उन्होंने कांग्रेस का मेनिफेस्टो पड़ा तो नही है अब वो पड़ लेंगे।

छात्रों ने नही पड़ा कांग्रेस का मेनिफेस्टो

सैकड़ों छात्रों में से कोई नही बता पाया वो प्रोटेस्ट क्यों कर रहे हैं।

कोई छात्र कहता हम बीजेपी को सपोर्ट करने आए हैं तो कोई कहता हम कांग्रेस के खिलाफ विरोध करने आए हैं जब पत्रकार ने एक छात्र से पूछा आप वेल्थ रीडिस्ट्रीब्यूशन के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो बताइए ये वेल्थ रीडिस्ट्रीब्यूशन क्या है तब छात्र सिर्फ वेल्थ रीडिस्ट्रीब्यूशन शब्द के आगे कुछ नही बोल पाया।

Lok sabha election 2024

एक दूसरा छात्र बोल रहा था राहुल गांधी हमारी संपति छीनेंगे इसपर रिपोर्टर ने छात्र से पूछा राहुल गांधी ने ऐसा कब कहा है तो छात्र अपनी बात को ही पलटने लगा।

Related Post

One thought on “galgotias University; युनिवर्सिटी के बच्चे कर रहे थे कांग्रेस के खिलाफ प्रोटेस्ट,ये नही पता क्यों कर रहे प्रोटेस्ट!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *