justnewz24

Ajaz Khan election result: बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज़ खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिले सिर्फ 162 वोट, इंस्टाग्राम पर है 5 मिलियन फॉलोअर्स।

Ajaz khan election result

Ajaz khan election result

Ajaz Khan election result: फेमस एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज़ खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिले सिर्फ 162 वोट इंस्टाग्राम पर है एक्टर के 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, लेकिन इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स एजाज़ खान के चुनाव में नहीं आए काम।

Ajaz Khan election result: महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से लड़ रहे थे एजाज़ खान।

एजाज़ खान महाराष्ट्र के वर्सोवा सीट से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ‘आज़ाद समाज पार्टी’ की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं दअरसल महाराष्ट्र की ये सीट मुस्लिम जनसंख्या वाली सीट है साथ ही एजाज़ खान खुदको भाईजान मानते हैं जिससे पार्टी को लगा कि एजाज़ खान की छवि से पार्टी ये सीट को जीत जाएगी।

बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिलने की थी उम्मीद

पार्टी का मानना था कि एजाज़ खान के कारण वो वर्सोवा की सीट को जीत जाएंगे क्योंकि एजाज़ खान बिग बॉस जैसे शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर्स है, ऐसे में पार्टी को उम्मीद थी कि मुस्लिम जनसंख्या वाली सीट पर एजाज़ खान को आसानी से मुस्लिम वोट मिल जाएंगे और पार्टी ने एजाज़ खान को टिकट देदी।

https://twitter.com/politicvoices_/status/1860332329845088603?t=JrPS41c0nDmLoZ7Aws8Kqg&s=19

एजाज़ खान की सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग भी आई काम

लेकिन एजाज़ खान की सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग चुनाव में काम भी आ सकी उन्हें लगभग 200 वोट भी नहीं मिल पाए , इसे ये साबित हो गया कि सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग चुनाव नहीं जितवा सकती इसका एक बड़ा कारण ये है कि एजाज़ खान के सभी फॉलोवर्स सिर्फ महाराष्ट्र के वर्सोवा के नहीं हैं उन्हें देश विदेश के लोग भी फॉलो करते हैं।

ये पड़ें: बिग बॉस के कंटेस्टेंट रजत दलाल क्यों हुए थे अरेस्ट और क्यों लगे थे किडनैपिंग के आरोप

वार्सोवा सीट पर भाजपा और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर।

महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट पर भाजपा की उम्दीवार भारती लावेकर ओर शिवसेना के उम्दीवार हारून खान के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है, भारती लावेकर लगभग 10000 वोटों से हारून खान से आगे चल रही है। जबकि एजाज़ खान को कुल मिलाकर 200 वोट भी नहीं मिले जो अपमान जनक हार है।

एलविश यादव ने किया एजाज़ खान को ट्रॉल।

Elvish yadav troll Ajaz khan

हार के बाद एजाज़ खान का एलविश यादव ने एक मीम शेयर किया जिसमें एजाज़ को मिले 43 वोट के बारे में बताया गया था, को शेयर करते हुए एलविश ने लिखा “og bolte” इस पर यूटयूबर हर्ष बेनीवाल ने हंसने वाले इमोजी कमेंट किए।

एजाज़ खान सोशल मीडिया पर अपने व्यव्हार के कारण सुर्खियों में रहते हैं कभी वो खुद को मुंबई का भाईजान बताते हैं तो कभी इंफ्यूएंसरो को मुंबई आने की धमकी देते है वे कई बार कई क्रिएटर्स को मां बहन की गालियां भी दे चुके हैं।

Exit mobile version