23 December 2024

Dhruv rathee; 6 चरणों में नरेंद्र मोदी के 6 डायलॉग-ध्रुव ने कहा

Dhruv rathee
Dhruv rathee

Dhruv rathee; नरेंद्र मोदी के भाषणों को लेकर ध्रुव ने साधा नरेन्द्र मोदी पे निशाना

Dhruv rathee
Dhruv rathee

चुनाव के दौरान 6 चरणों में नरेंद्र मोदी के 6 भाषण प्रमुख रहे हैं इन्हीं भाषणों के ऊपर अब ध्रुव ने कहा की नरेंद्र मोदी के 6 चरणों में 6 प्रमुख डायलॉग रहे हैं उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी का पहले चरण में डायलॉग था कांग्रेस आपका मंगल सूत्र छीन लेगी आगे ध्रुव ने कहा

ध्रुव राठी-

नरेंद्र मोदी के डायलॉग्स
चरण 1: “कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीन लेगी”
चरण 2: “यदि आपके पास दो भैंस हैं तो विपक्ष एक भैंस चुरा लेगा”
चरण 4: “अडानी अंबानी अदानी अंबानी”
चरण 5: “मुझे विश्वास है कि मेरी माँ ने मुझे जन्म नहीं दिया”
चरण 6: “इंडिया अलायंस वालों को मुजरा करना है तो करे”

दर्सल चुनाव के पहले चरण में पीएम मोदी ने कहा था की कांग्रेस आपका मंगल सूत्र छीन लेगी जिसके ऊपर पीएम मोदी के खिलाफ कई सवाल भी उठाए गए थे।

दूसरे चरण में पीएम मोदी ने कहा था की अगर आपके पास भेंस है तो विपक्ष आपकी भेंस छीन लेगी,इसके ऊपर राहुल गांधी ने कहा था की कोई आपकी भेंस नही छीनने वाला।

फिर तीसरे चरण में उन्होंने कहा था की कांग्रेस को अंबानी अदानी से टेंपो भरके पैसे मिले हैं,इसीलिए वो अब भाषण में अंबानी अदानी का नाम नही लेते।

पांचवें और छठे चरण में पीएम का भाषण

पीएम नरेन्द्र मोदी ने पांचवे चरण में कहा था की मुझे ये विश्वास है की मेरी मां ने मुझे जन्म nhi diya tha or ne बायोलॉजिकल नही हूं मुझे प्रमात्मा ने भेजा है।

छ्ठे चरण में पीएम ने कहा की अगर की अगर इंडिया अलायन्स वाले मुझरा करे तो करे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *