23 December 2024

Bigg boss OTT S3: मुनावर फारुकी ने खोली अरमान मलिक की पोल,अरमान ने साध ली चुप्पी।

Bigg boss OTT S3
Arman malik

Bigg boss OTT S3: मुनावर फारुकी आए बिग बॉस के सेट पर,खोली अरमान मलिक की पोल।

बिग बॉस ने अपने घर में मुनावर फारुकी को गेस्ट के रूप में बुलाया था, ताकि वे घर के सदस्यों को उनके gem ke बारे में और बाहर क्या चल रहा है इसकी सच्चाई दिखा सके,मुनावर ने घर में आकर सभी सदस्यों की क्लास लगाई जिसमे उन्होंने अरमान मलिक और कृतिका मालिक की भी पोल खोल दी

अरमान और कृतिका की सच्चाई

मुनावर ने अरमान और कृतिका से पूछा की जब वे बिग बॉस के बाहर जिम में अपनी दोनो पत्नियों की छोटे और टाइट कपड़ो में रील बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और उन विडियोज को लाखों लोग देखते हैं और उन्हें अरमान मलिक वीडियो को लाइक शेयर के लिए बोलते हैं वहां भी लोग उनके विडियोज को देख कर तरह तरह के कॉमेंट करते होंगे लाखों लोग वीडियो को लाइक करते होंगे लेकिन जब यही चीज कोई बिग बॉस के घर में कह दे तो अरमान उन्हे सीधा थप्पड़ मार देते हैं ये किस तरीके की बात हुई।

डीवॉर्स की बात

फारूकी ने यह भी खुलासा किया कि अरमान ने मीडिया की बातों को झूठा मानते हुए कहा था कि उन्हें डिवोर्स की बातें सच नहीं लगतीं। इस पर अरमान ने कहा की हैं वो मीडिया की बातो को सच नही मानते क्योंकि मीडिया लाइम लाइट के लिए मिर्च मसाला लगाते हैं मुनावर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आप मीडिया की बातों पर विश्वास नहीं करते, तो एक रिपोर्टर ने कटारिया के ऊपर टिपणी की उसको केसे सच मान लिया इस तरह की बातें करते हुए मुनावर ने अरमान को एक बार फिर से चुप करा दिया

आखिर में मुनावर ने कहा की मीडिया ने जो कहा वो सही था बाकी आप उसे सच मानते हैं या नही ये आपकी मर्ज़ी

मुनावर फारुकी की ये सब बाते सुनकर अरमान मलिक चुप हो गए और कृतिका मलिक का चेहरा उतर गया

अब आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान और कृतिका के गेमप्ले पर इसका क्या प्रभाव पड़ता e

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *