23 December 2024

Bigg boss 18 elimination update: अदिति मिस्त्री के बाद अब तजिंदर सिंह बग्गा होंगे घर से बेघर?

Bigg boss 18 elimination update
Bigg boss 18 elimination update

Bigg boss 18 elimination update: कल रात हमने देखा कि अदिति मिस्त्री को शो से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वो घर वालों से दोस्ती करने में नाकाम रही थी, अब क्या तजिंदर सिंह बग्गा को भी होना होगा बिग बॉस से बेघर?

Bigg boss 18 elimination update: तजिंदर सिंह बग्गा हो सकते हैं बिग बॉस से बाहर?

कल रात को वाइल्ड कार्ड अदिति मिस्त्री को घर से बाहर कर दिया गया था, आज रात के वीकेंड के वार में सलमान खान एक ओर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे, नॉमिनेटेड प्रतियोगियों में विवियन डीसेना, करणवीर सिंह, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, तजिंदर बग्गा और सारा आफरीन खान शामिल है, इन प्रतियोगियों में जिस प्रतियोगी को सबसे कम वोट मिले होंगे उसे बाहर होना होगा।

अरफीन खान और तजिंदर बग्गा को सबसे कम वोट मिले हैं इन्हें सिर्फ टोटल वोट के 1% वोट ही मिले हैं ऐसे इन दोनों प्रतियोगियों में से किसी एक का घर से बाहर होना तय है, कई खबरों के मुताबिक ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान तजिंदर सिंह बग्गा को घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे हालांकि अभी तक ये खबर पूरी तरह कन्फर्म नहीं है खबर की पुष्टि वीकेंड का वार एपिसोड के बाद ही होगी।

ये पढ़ें: चाहत पांडे और रजत दलाल का डांस देख घरवाले हैरान

अदिति मिस्त्री का इविक्शन

कल रात के एपिसोड में वाइल्ड कार्ड अदिति मिस्त्री को घर से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि वो घर के बाकी सदस्यों के साथ अच्छे रिश्ते भी बना पाई जबकि घर की बाकी 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री एडिन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा हरवालों के साथ संबंध बनाने में कामयाब रही और इविक्शन से बच गई।

वीकेंड का वार एपिसोड

सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड शूट कर लिया है और एपिसोड का प्रोमो भी जारी हो चुका है प्रोमो में सलमान खान शिल्पा शिरोडकर की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं साथ सलमान खान घर के बाकी सदस्यों की भी क्लास लगा सकते हैं।

तमाम खबरों के बावजूद अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि तजिंदर सिंह बग्गा शो से बाहर होंगे या भी ऐसा भी हो सकता है कि शो से आलरेडी इस हफ्ते का एक एलिमिनेशन हो चुका है जिससे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसका भी इविक्शन ना हो।

क्या तजिंदर सिंह बग्गा बिग बॉस से बाहर होने वाले हैं?

Bigg boss 18 elimination update

नही, अभी तक तजिंदर सिंह बग्गा के शो से बाहर होने की कोई खबर नहीं है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *