Bigg boss 18: एकता कपूर अपनी अपकमिंग मूवी ‘साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के वीकेंड के वार में दिखाई देगी साथ ही वो सलमान खान की घेर मौजूदगी में घर वालों की क्लास भी लेगी ऐसे में बिग बॉस का प्रोमो भी आउट हुआ है जिसमें एकता कपूर Rajat dalal की क्लास लगाते हुए दिख रही है।
Table of Contents
Bigg boss 18: salman khan की घेर मौजूदगी में एकता कपूर करेगी शो को होस्ट
इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान की घेर मौजूदगी में एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे,एपिसोड का एक प्रोमो आउट हो चुका है जिसमें एकता कपूर रजत दलाल, चाहत पांडे और विवियन डीसेना की क्लास लेती हुई दिखाई दी।
एकता कपूर ने ली Rajat dalal की क्लास
एकता ने प्रोमो में रजत से सवाल किया कि आप हमेशा औरतों के लिए बोलते हो और उनकी साइड लेते हो जिसपर रजत ने हां में सर हिलाया इसके बाद एकता ने कहा कि जब भी किसी लड़की पर आंच आती है तो आप आवाज़ उठाते हो इसपर भी रजत ने कहा हां,इसके आगे एकता ने कहा लेकिन अगर आपको गुस्सा आए तो आप ही भेजती कर देते हो क्या,आप किसी की मां को गाली कैसे दे सकते हो इसपर रजत ने कहा गुस्से-गुस्से में निकल गई होगी इसपर एकता कपूर ने पलटवार करते हुए कहा कि गुस्से गुस्से में तो आपकी इज़्ज़त चली जाती है
एकता ने आगे कहा कि इस देश में लोग लड़का लड़की से ज्यादा बड़ों की इज्जत करते हैं अगर आपने आज मेरे पिता का नाम भी लिया होता तो में घर में आती समझाने ओर सिखाने की क्या मतलब होता है उसका जब आप किसी से दुश्मनी करते हो तो अपने से बड़े से या अपने बराबर से दुश्मनी किया करो आगे इसपर रजत ने कहा कि मुझे ना तो इससे फरक पड़ता है कि उसमें कितना वजन है इसपर टोकते हुए एकता ने कहा कि मुझे यही उम्मीद थी कि आप ये बोलोगे आप जब किसी लड़के के सामने आते हो ना सीना चौड़ा करके आप कोई तोप नहीं बन रहे हो
ये पढ़ें: रजत दलाल बायोग्राफी हाइट,वेट, एज
बाकी घरवालों की भी ली एकता ने क्लास
रजत के अलावा एकता कपूर ने चाहत पांडे और विवियन डीसेना की भी क्लास लगाई उन्होंने चाहत पांडे से कहा “मैं इस विषय पर बात करना चाहती हूं जो मुझे बहुत परेशान कर रहा है. यहां कुछ लड़कियां कहती हैं कि हमें आपका सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम महिलाएं हैं. सम्मान और स्पेशल ट्रीटमेंट में अंतर है. स्पेशल ट्रीटमेंट समानता नहीं है. समानता का मतलब है कि आप और मैं समान हैं.”
इसके साथ एकता कपूर आज रात आने वाले एपिसोड में बाकी घर वालों की भी क्लास लेने वाली है खासकर विवियन डीसेना की,शो के अंदर वीकेंड के वार में रजत को लेकर कई अन्य मुद्दे भी उठ सकते हैं
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन करने आए हैं एकता कपूर और रोहित शेट्टी
अभिनेता रोहित शेट्टी और एकता कपूर अपनी फिल्म का जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं उनकी अगली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को आने वाली है इसी के प्रचार हेतु अभिनेता उदित शेट्टी और एकता कपूर बिग बॉस के सेट पर आए हुए हैं।