Bigg boss ott season 3; जाने बिग बॉस के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट, लव कटारिया भी नॉमिनेटेड!
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते की तरह इस बार भी नॉमिनेशन टास्क हो चुका है। इस हफ्ते कुल सात लोग नॉमिनेट हुए हैं। आइए जानते हैं इन सातों प्रतिभागियों को मिल रहे वोटों के आधार पर उनकी स्थिति क्या है।
Table of Contents
नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट!
इस हफ्ते के नॉमिनेशन में जो सात प्रतिभागी हैं,
उनके नाम निम्नलिखित हैं:
1. लोकेश कटारिया
2. शिवानी कुमारी
3. अरमान मलिक
4. पायल मलिक
5. सना सुल्तान
6. साईं केतन राव
7. दीपक चौरसिया
वोटिंग के आधार पर प्रतिभागियों की स्थिति
1. लवकेश कटारिया
लोकेश कटारिया इस हफ्ते सबसे अधिक वोट पाने वाले प्रतिभागी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी अधिक है कि बाकी छह प्रतिभागी मिलकर भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते। कटारिया इस सीजन के सबसे मजबूत प्रतिभागी के रूप में उभर रहे हैं।
2. शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी दूसरे स्थान पर हैं। शुरुआत में शिवानी को लोग ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन अपने गेम प्ले और ईमानदारी के कारण उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ग्रामीण भाषा बोलने के कारण गांव की ऑडियंस का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
3. अरमान मलिक
अरमान मलिक तीसरे स्थान पर हैं। उनके कई यूट्यूब चैनल्स हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। उन्हें भी इस हफ्ते काफी वोट मिल रहे हैं।
4. पायल मलिक
पायल मलिक चौथे स्थान पर हैं। उनकी स्थिति मिड-टेबल पर है, जहां उन्हें न ज्यादा वोट मिल रहे हैं न ही बहुत कम।
5. सना सुल्तान
सना सुल्तान पांचवे स्थान पर हैं। घर में उनकी शायरी और उर्दू बोलने की अदाएं लोगों को पसंद आ रही हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में वो मध्यम स्तर पर हैं।
6. साईं केतन राव
साईं केतन राव छठे स्थान पर हैं। वो एक एक्टर हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग उतनी मबूत नहीं है। घर में भी उनका कोई बड़ा योगदान नजर नहीं आ रहा है।
7. दीपक चौरसिया
दीपक चौरसिया इस हफ्ते सबसे कम वोट पाने वाले प्रतिभागी हैं। उन्हें लोग जानते तो हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग उतनी नहीं है, जिसके कारण वो सबसे नीचे हैं।
इस हफ्ते का वीकेंड का वार
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड के वार में कौन सा प्रतिभागी घर से बाहर होता है। सबसे कमजोर स्थिति में इस वक्त दीपक चौरसिया और साईं केतन राव हैं, और हो सकता है कि इन्हीं में से किसी एक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।