23 December 2024

Rahul Gandhi; एक हफ्ता हो गया मोदीजी को डिबेट के लिए बोले हुए- राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi; राहुल गांधी ने फिर किया मोदीजी को डिबेट के लिए चैलेंज!

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को डिबेट के लिए ललकारा एक हफ्ते पहले उनसे एक पत्रकार ने पूछा था की क्या वो पीएम मोदी के साथ डिबेट करेंगे जिस पर राहुल गांधी ने कहा था में कहीं भी 100% मोदी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं

इसके बाद लगभग एक हफ्ता हो गया है पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस चैलेंज को अभी तक स्वीकार नही किया है इसके बाद अब फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा

राहुल गांधी-

में तैयार हूं कहीं भी किसी भी वक्त नरेंद्र मोदी डिबेट करे मेरे साथ,आपको क्या लगता है, नरेन्द्र मोदी आएंगे, नही आएंगे

राहुल गांधी ने लगभग एक हफ्ते पहले एक पत्रकार के मोदी से डिबेट के सवाल पर जवाब दिया था की में 100% मोदीजी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने भी राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डिबेट के लिए कहा था लेकिन इसने समय के बाद भी पीएम मोदी की तरफ से कोई जवाब नही आया

डिबेट में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से क्या पूछेंगे?

राहुल गांधी ने बताया की वो सबसे पहले पीएम मोदी से पूछेंगे कि

1. उनका अंबानी अडानी से क्या रिश्ता है?

2. आपने जो ये इलेक्टोरल बॉन्ड की जो हफ्ते बाज़ी शुरू की है ये मुझे समझादो,आगे राहुल गांधी ने कहा इसी में नरेंद्र मोदी फस जाएंगे, डिबेट वहीं खत्म हो जाएगी

3. जब कोरोना में लोग मर रहे थे गंगा में लांशो के डेर पड़े थे,बेटे अपने माता पिता को मरते देख रहे थे आपने देश को थाली बजाने को क्यों कहा,मोबाइल फोन चलाने के लिए क्यों कहा?

4. मोदीजी आपने शी जिनपिंग को जुले पर जुलाया,आपने उसको समोसा खिलाया और वो हिंदुस्तान की ज़मीन खा गया,उसकी आर्मी आज तक उसपे बैठी हुई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *