Rahul Gandhi; राहुल गांधी ने फिर किया मोदीजी को डिबेट के लिए चैलेंज!
राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को डिबेट के लिए ललकारा एक हफ्ते पहले उनसे एक पत्रकार ने पूछा था की क्या वो पीएम मोदी के साथ डिबेट करेंगे जिस पर राहुल गांधी ने कहा था में कहीं भी 100% मोदी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं
इसके बाद लगभग एक हफ्ता हो गया है पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस चैलेंज को अभी तक स्वीकार नही किया है इसके बाद अब फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा
राहुल गांधी-
में तैयार हूं कहीं भी किसी भी वक्त नरेंद्र मोदी डिबेट करे मेरे साथ,आपको क्या लगता है, नरेन्द्र मोदी आएंगे, नही आएंगे
Table of Contents
राहुल गांधी ने लगभग एक हफ्ते पहले एक पत्रकार के मोदी से डिबेट के सवाल पर जवाब दिया था की में 100% मोदीजी से डिबेट करने के लिए तैयार हूं इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने भी राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डिबेट के लिए कहा था लेकिन इसने समय के बाद भी पीएम मोदी की तरफ से कोई जवाब नही आया
डिबेट में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से क्या पूछेंगे?
राहुल गांधी ने बताया की वो सबसे पहले पीएम मोदी से पूछेंगे कि
1. उनका अंबानी अडानी से क्या रिश्ता है?
2. आपने जो ये इलेक्टोरल बॉन्ड की जो हफ्ते बाज़ी शुरू की है ये मुझे समझादो,आगे राहुल गांधी ने कहा इसी में नरेंद्र मोदी फस जाएंगे, डिबेट वहीं खत्म हो जाएगी
3. जब कोरोना में लोग मर रहे थे गंगा में लांशो के डेर पड़े थे,बेटे अपने माता पिता को मरते देख रहे थे आपने देश को थाली बजाने को क्यों कहा,मोबाइल फोन चलाने के लिए क्यों कहा?
4. मोदीजी आपने शी जिनपिंग को जुले पर जुलाया,आपने उसको समोसा खिलाया और वो हिंदुस्तान की ज़मीन खा गया,उसकी आर्मी आज तक उसपे बैठी हुई है।
-
Paris olympics news: मनु भाकर के मेडल जीतने पर पीएम ने दी बधाई,कहा पहले रायफल ने तुम्हारे साथ दग्गा कर दिया था।
Paris olympics news: मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मनु भाकर को बधाई दी। पीएम मोदी की मनु…
-
Allu Arjun arrested: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
Allu Arjun arrested: अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हादसे में एक महिला, रीति, की दुखद मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से…
-
Bigg boss 18 nomination: इस हफ्ते का नॉमिनेशन खत्म, ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
Bigg boss 18 nomination: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क खत्म हो चुका है, और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार का नॉमिनेशन प्रोसेस जंगल सफारी थीम पर आधारित था, जहां घरवालों को एक-दूसरे को “किल” करके नॉमिनेट करना पड़ा। जंगल सफारी के नियम नॉमिनेशन प्रोसेस के…
-
Weekend ka vaar: रजत दलाल और चाहत पांडे ने खोली शिल्पा की पोल: वीकेंड का वार में बड़ा शिल्पा शिरोडकर हुई एक्सपोज
Weekend ka vaar: वीकेंड का वार इस बार ड्रामा और खुलासों से भरा रहा। रजत दलाल और चाहत पांडे ने शिल्पा के दोहरे खेल का पर्दाफाश कर दिया। इस घटना ने जहां विवियन डिसेना की आंखें खोल दीं, वहीं करणवीर मेहरा को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। आइए जानते हैं, क्या हुआ इस हफ्ते…