23 December 2024

Manish kashyap: अपनी मां के कहने पर बीजेपी में शामिल हुए रिर्पोटर मनीष कश्यप

Manish kashyap
Manish kashyap joi bjp
Manish kashyap
Manish kashyap joi bjp

manish Kashyap: प्रसिद्ध रिपोर्टर और यूट्यूबर मनीष कश्यप अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं सुबह तक कई खबरे आ रही थी की मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन दोपहर को ये पूरी तरह साफ हो गया की वो बीजेपी में शामिल हो चुके हैं

Manish kashyap: अपनी मां के कहने पर बीजेपी में शामिल हुए मनीष कश्यप

मनीष कश्यप ने मीडिया द्वारा पूछने पर बताया की वो बीजेपी में शामिल क्यों हुए हैं, उन्होने कहा की उनकी मां ने उन्हे बीजेपी में शामिल होने को कहा है उनकी मां ने उन्हे बताया की मनीष तू बीजेपी बीजेपी में शामिल होजा और मोदीजी के साथ देश की सेवा कर।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर ट्रोल।

मनिष कश्यप के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं कोई उन्हे बिहार का क्रिमिनल कह रहा है तो कोई हिन्दू मुस्लिम करने वाला तो कोई उन्हे दंगे भड़काने वाला भी बोल रहा है एक यूजर ने ट्वीट किया

ये वही मनीष कश्यप है जिसने कहा था कीहमने मस्जिद जलाई और मुसलमानों को मारा।इसी ने दो राज्यों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कीऔर ये वही मनीष कश्यप है जिसके ऊपर NSA तक लगाया गया था मगर 3 4 महीने में ही बहार आ गया क्योंकि ये मुस्लिम नही था इसलिएऔर आप बीजेपी में शामिल हो गया !!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *