23 December 2024

Kejriwal bail; केजरीवाल को2 जून के बाद चाहिए 7 दिन की ओर बैल

Kejriwal bail
Kejriwal bail

Kejriwal Bail; 2 जून को केजरीवाल नही करेंगे सरेंडर!

Kejriwal bail
Kejriwal bail

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से 2 जून तक की बेल मिली हुई है लेकिन 26 मई को उन्होंने एक याचिका दाखिल की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 7 दिन की और जमानत चाहिए क्योंकि गिरफ्तार होने के बाद उनका वजन 7 किलो कम हो गया है ऐसे में हो सकता है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो।

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कब तक की जमानत दी थी

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को चुनाव के चलते 2 जून तक की जमानत दी हुई है 1 तारीख को उनकी जमानत का आखिरी दिनहै इसके बाद 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा

केजरीवाल ने अपनी याचिका में क्या कहा?

केजरीवाल की याचिका में यह दावा किया गया है कि जबसे वो जेल गए हैं उनका 7 किलो वजन कम हो गया है इसीलिए उन्हें 7 दिन की और जमानत चाहिए ताकि वह अपनी जांच करवा पाए!

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि हिरासत में न होने और डॉक्टरों की निगरानी में होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल अपना वजन नहीं बढ़ा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कीटोन लेवल में वृद्धि और अचानक वजन घटने से उन्हें किडनी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है। इसी वजह से डॉक्टरों ने सलाह दी है कि केजरीवाल का पूरे शरीर का PET स्कैन और अन्य आवश्यक जांचें करवाई जाएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *